Lucknow: युवती को छेड़कर भागा, खौलते तेल में जा गिरा - eve teaser fell down in boiling oil - News Summed Up

Lucknow: युवती को छेड़कर भागा, खौलते तेल में जा गिरा - eve teaser fell down in boiling oil


वजीरगंज के मशकगंज स्थित ताज़ी खाना मोहल्ले में गुरुवार को एक युवती से हुई छेड़छाड़ के मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोप है कि इलाके का कामरान व उसके साथी एक युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे तभी युवती का भाई दोस्तों संग पहुंचा और उनकी पिटाई कर दी। उस दौरान स्थानीय लोगों ने भी आरोपितों की पिटाई की। इसपर जान बचाकर भाग रहा कामरान चूल्हे पर चढ़ी कढ़ाई के खौलते हुए तेल में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।पुलिस के मुताबिक, युवती के भाई की शिकायत पर आरोपित कामरान सहित तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें दो गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि रकाबगंज मे दोने-पत्तल की दुकान चलाने वाले हुसैन अली उर्फ शेरू पहलवान अपने परिवार के साथ ताज़ी खाना इलाके में रहते हैं। उनका 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कामरान भी अपने पिता की दुकान में बैठता है। गुरुवार दोपहर इलाके की ही एक युवती कॉलेज से घर जा रही थी। तभी रास्ते में कामरान, कल्लू और दाऊद युवती को परेशान करने लगे। यह देख इलाके के लोगों ने विरोध किया। इसी दौरान युवती का भाई भी अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया। इन लोगों ने आरोपित कामरान और उसके साथियों की पिटाई शुरू कर दी।लोगों की भीड़ से जान बचाकर भाग रहा कामरान पास के ही एक पूड़ी की दुकान पर चूल्हे पर चढ़ी कढ़ाई के खोलते तेल में जा गिरा। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे पुलिस की मदद से बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कामरान के झुलसने की सूचना पाकर दूसरे पक्ष के लोग भी घटनास्थल पहुंच गए। दोनों पक्षों में पथराव शुरू होता देखकर मौके पर कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में मामला शांत करवाया जा सका। हालांकि, इलाके में छेड़छाड़ की घटना के बाद से तनाव बरकरार है। पुलिस का कहना है कि युवती के भाई की तहरीर पर कामरान, कल्लू और दाऊद के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित कामरान के स्वस्थ होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कामरान काफी वक्त से युवती को परेशान कर रहा था। इलाके के लोगों की पिटाई से बचने के लिए वह हादसे का शिकार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।


Source: Navbharat Times May 16, 2019 22:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */