Loksabha Election 2019 :आजम खां रामपुर में आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस के संजय कपूर भी दाखिल करेंगे पर्चा - News Summed Up

Loksabha Election 2019 :आजम खां रामपुर में आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस के संजय कपूर भी दाखिल करेंगे पर्चा


Loksabha Election 2019 :आजम खां रामपुर में आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस के संजय कपूर भी दाखिल करेंगे पर्चारामपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के कद्दावर आजम खां पहली बार लोकसभा के चुनाव में दस्तक दे रहे हैं। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में आजम खां आज रामपुर से नामांकन दाखिल करेंगे। उनके सामने भाजपा की जयाप्रदा तथा कांग्रेस के संजय कपूर मैदान में हैं। रामपुर में तीसरे चरण में मतदान होगा। यहां पर मतदाता 23 अप्रैल को अपना वोट डालेंगे।आजम खां किला मैदान से जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन करेंगे। उत्तर प्रदेश की हॉट सीट बनी रामपुर से आज ही कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कपूर भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। संजय कपूर यहां पर कांग्रेस कार्यालय, जौहर रोड से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुचेंगे।भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी। जयाप्रदा और आजम खां के नामाकंन के बाद यहां का सियासी पारा तेजी से चढ़ेगा। सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में जोर-शोर से उतरेंगे और ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे।आजम खां के रोड शो में पुष्प वर्षासपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां कल टांडा क्षेत्र में रोड शो किया। भीड़ ने रास्ते में फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। सपा प्रत्याशी के रोड शो की शुरुआत लालपुर से हुई। इसके बाद गांव छितरिया जागीर, अलीनगर, नूरपुर, धनुपुरा, शहपुरा, सिहोरा, लांबा खेड़ा, चंदूपुरा, सीकमपुर, गजरौला, रैंका नगला, देवीपुरा, परशुपुरा, लाड़पुर बीवी, अल्लाहपुर, मुंडिया रसूलपुर, भाउपुरा, कुंडेसरा, जमाल गंज, सूरजपुर, अकबराबाद, रामपुर धम्मन, पर्वतपुर, लोदीपुर नायक, चौखंडी, दढिय़ाल से होकर वापस हुआ।इस बीच रास्ते में भीड़ ने फूल बरसाकर तथा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। रोड शो में गाडिय़ों की लंबी कतार रही। स्वार-टांडा सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां, सपा नेता हाजी मोहम्मद जमील, खुर्शीद एडवोकेट, साबिर अली, मोहम्मद अहमद, मुर्शद पाशा, नूर हसन, नवाब जान, राजिब अली, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद यूसुफ, मारूफ अली, मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद रहे।Posted By: Dharmendra Pandey


Source: Dainik Jagran April 02, 2019 07:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...