फिल्म कलंक का ट्रेलर आने में इतना समय बाकी, वरुण धवन की चार तस्वीरों को देखते रह जाएंगेमुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म कलंक को लेकर खूब चर्चा है। इस फिल्म में सभी बड़े कलाकार हैं और संजय दत्त व माधुरी दीक्षित तो करीब 20 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को लेकर खबर आ गई है कि दर्शकों के सामने ट्रेलर कब आएगा।दरअसल, फिल्म Kalank के ट्रेलर को 3 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। मतलब दर्शकों को सिर्फ एक दिन का इंतजार और करना होगा। जब इस फिल्म के पोस्टर्स को टीजर को रिलीज किया गया था तब दर्शकों का शानदार रिएक्शन देखने को मिला था। अब ट्रेलर से पहले फिल्म का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें ट्रेलर रिलीज को लेकर घोषणा की गई है कि यह 3 अप्रैल को आएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अट्विटर हैंडल के जरिए यह प्रोमो वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि, कलंक की खामोश कर देने वाली दुनिया की ओर एक और कदम, जल्द आ रहा है।साथ ही आपको बता दें कि, हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म में अपने नए लुक को भी आउट किया है। उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनकी जबरदस्त बॉडी को देखा जा सकता है। दो तस्वीर ट्विटर पर हैं और दो इंस्टाग्राम पर। बता दें कि, वरुण धवन फिल्म में नाम जफर है।Posted By: Rahul soni
Source: Dainik Jagran April 02, 2019 07:07 UTC