आजमगढ़, जेएनएन। पूर्वांचल में अंतिम दौर के लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिग्ग्जों का जमावड़ा अब होने लगा है। एक दिन पूर्व बसपा और सपा मुखिया ने जौनपुर और भदोही में चुनावी जनसभा को संबाेधित किया था। इसी कड़ी में बुधवार को अखिलेश यादव और मायावती के साथ ही अजीत सिंह की चुनावी जनसभा आजमगढ़ में होने जा रही है। यहां से अखिलेश यादव स्वयं चुनावी मैदान में उम्मीदवार हैं।सपा और बसपा गठबंधन की संयुक्त रैली रानी की सराय चेकपोस्ट के कोटिला स्थित मुस्लिम एजूकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट मैदान किया गया है। गठबंधन की संयुक्त रैली को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह संबोधित करेंगे। तीनों पार्टी प्रमुख चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयपोर्ट अमौसी लखनऊ से चार्टर प्लेन से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। वहां से 1.40 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दो बजे कार्यक्रम स्थल कोटिला रानी की सराय, आजमगढ़ पहुंचेंगे। दो बजे से 3.15 बजे तक संयुक्त रैली को संबोधित करने के बाद 3.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।चंदौली में अखिलेश की जनसभा : चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी की जनसभा को बुधवार दोपहर संबोधित करने सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं। चंदौली लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी संजय चौहान के समर्थन में सपा के समर्थकों का हुजूम उमड़ा। दोपहर करीब 12.15 बजे अखिलेश यादव और अजीत सिंह जनसभा स्थल पर आए और चुनावी जनसभा को संबोधित किया।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Abhishek Sharma
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 04:33 UTC