#WATCH Sanjay Nirupam, Congress, in Varanasi: I feel that the person that people here have chosen- that Narendra Mo… https://t.co/J96mWElCAs — ANI UP (@ANINewsUP) 155728740900023 मई को पता चलेगा कि कौन दुर्योधन है और कौन अर्जुन: प्रियंका को अमित शाह का जव...Xलोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। कांग्रेस नेताओं के सीधे निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार चोर के नारे लगवाए, इसके बाद प्रियंका गांधी ने अंबाला की रैली में पीएम की तुलना दुर्योधन से कर डाली। इसी कड़ी में अब नया नाम जुड़ा है संजय निरुपम का। कांग्रेस नेता निरुपम मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। निरुपम ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा कि वाराणसी के लोगों ने औरंगजेब के आधुनिक अवतार को चुना है।संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर तीखा तंज कसते हुए कहा, 'यहां आकर के मुझे महसूस होता है कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना वह नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं, क्योंकि बनारस में कॉरिडोर के नाम पर जिस तरीके से सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया गया मोदीजी के इशारे पर। जिस तरीके से मोदीजी के इशारे पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का फीस लगाया गया है, फाइन लगाया गया है, चार्ज लगाया गया है, वह इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।' (यहां देखें विडियो) निरुपम यहीं नहीं रुके। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कभी औरंगजेब काशी की इन गलियों में गुंडागर्दी करने के लिए उतरा था। हमारे मंदिरों को तोड़ने का दुस्साहस किया था। तब भी काशी के नागरिकों ने अपने मंदिरों को बचाया था। कभी औरंगजेब ने जजिया कर लगाया और हिंदुओं पर अत्याचार किया था, तब हिंदुओं ने विरोध किया था। आज दिख रहा है कि जो हिंदू हित की बात करेगा, हिंदुस्तान पर राज करेगा की बात करने वाले नरेंद्र मोदी हमारे मंदिरों को तोड़ रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जजिया कर लगा रहे हैं। ऐसे आधुनिक औरंगजेब की मैं निंदा करता हूं, उनका निषेध करता हूं।'बता दें कि वाराणसी सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को मतदान है। पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर यहां से अजय राय को टिकट दिया है। वहीं, एसपी-बीएसपी गठबंधन की तरफ से एसपी की शालिनी यादव मैदान में हैं। पहले बीएसएफ के बर्खास्त जवान ने एसपी कैंडिडेट के रूप में पर्चा भरा था लेकिन उनका नामांकन खारिज होने के बाद एसपी ने शालिनी को आगे किया। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को वाराणसी में शिकस्त दी थी।
Source: Navbharat Times May 08, 2019 04:30 UTC