Lok Sabha Election 2019 - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा अजय कुमार ने दावा किया है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो आधार आधारित जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में आधार से अभिप्रमाणित होने के बाद ही लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। एक इंग्लिश समाचार पत्र को दिए बयान में उन्होंने सिमडेगा में संतोषी की मौत को याद करते हुए कहा कि आधार से लिंक नहीं होने के कारण उसका राशन कार्ड रद कर दिया गया था और अंतत: 11 साल की बच्ची भूख से काल के गाल में समा गई। आधार आधारित पीडीएस व्यवस्था से 2018 में कम से कम सात और मौतें हुईं हैं।Posted By: Alok Shahi
Source: Dainik Jagran May 01, 2019 00:11 UTC