31 मार्च तक मिलेगा स्कीम का लाभ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार फेस्टिव बोनांजा ऑफर (Festive Bonanza Offer) की अवधि को चालू वित्तीय वर्ष तक, मतलब कि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत बैंक अपने कुछ रिटेल प्रोडक्ट (Retail Product) जैसे कि होम लोन, कार लोन आदि पर सभी तरह के अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लेगा। ग्राहक इस ऑफर का फायदा पीएनबी के देश भर में फैली सभी शाखाओं या डिजिटल चैनल से ले सकेंगे।मिलेगा सस्ता लोन ग्राहकों के लिए कर्ज को सस्ता और सुगम बनाने के लिए पीएनबी ने यह फैसला किया है। इसके तहत नए और टेकओवर लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जा रहा है या घटा दिया गया है। बैंक के अनुसार, होम लोन पर ग्राहकों को अब लोन की रकम का 0.35 फीसदी (अधिकतम 15,000 रुपए) और इसके अलावा डॉक्यूमेंट चार्ज से छूट मिलेगी। इसी तरह, कार लोन पर ग्राहकों को कुल लोन रकम की 0.25 फीसदी की बचत होगी। लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में कर्ज की राशि के अधिकतम 1 लाख रुपए की छूट देने का फैसला किया है।
Source: Navbharat Times January 01, 2021 03:22 UTC