Happy New Year 2021: पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें- किसने क्या कहाकोरोना संकट के बीच भारत समेत पूरा विश्व नए साल का स्वागत कर रहा है। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है।नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना संकट के बीच भारत समेत पूरा विश्व नए साल का स्वागत कर रहा है। महामारी के कारण लागू तमाम पाबंदियों के साथ लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ नए साल के आगमन का जश्न मना रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लेकर आए। आशा और कल्याण की भावना का वास हो।'— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2021राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ' नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है। कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले।मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।'— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2021उप-राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने शुभकामनाए देते हुए ट्वीट किया, 'आइए नववर्ष में इस महामारी को हराने का संकल्प लेकर प्रवेश करें। कोरोना का टीका जल्द ही आने की उम्मीद है... हमें नववर्ष 2021 का नई ऊर्जा और उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए।'— Vice President of India (@VPSecretariat) January 1, 2021रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके नए साल की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है।'— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 1, 2021कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'नए साल की शुरुआत हो रही है, ऐसे में हमें उन लोगों को याद करना जाहिए, जिन्हें हमने खो दिया और उन लोगों का शुक्रिया करना चाहिए जो हमारी रक्षा में लगे हुए हैं और इसके खातिर बलिदान दे दिया। मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं।'Happy new year to all. pic.twitter.com/L0esBsMeqW— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2020उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया, 'देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को नए वर्ष सन् 2021 की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाओं के साथ-साथ, इंसानी लगन, मेहनत व कर्म पर भरोसा रखने के बावजूद, कुदरत से कामना कि नया वर्ष वैसा कतई न बीते जैसा कि कोरोना विपदा आदि के कारण अति-संकटों वाला गुजरा है।'शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran January 01, 2021 03:15 UTC