स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा (Lava) ने इंडियन मार्केट में अपना नया फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Lava A5 है। लावा के इस फोन में सुपर अल्ट्रा टोन टेक्नॉलजी (Super Ultra Tone Technology) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि फोन पर की गई बातचीत को प्राइवेट रखने में मदद करती है। Lava A5 की कीमत 1,399 रुपये है। लावा का यह फीचर फोन रोज गोल्ड और सिल्वर ब्लू कलर में आया है। लावा इस फोन पर वन-ईयर मैन्युफैक्चरर रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है।इसके अलावा, लावा बॉक्स की अक्सेसरीज पर 6 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है। लावा के इस फीचर फोन में पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी दी गई है, जो कि इसे प्रीमियम लुक देता है। फीचर फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। दो सिम वाला यह फीचर फोन बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर तीन दिन तक चलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में जूम कैपबिलिटीज के साथ VGA प्राइमरी कैमरा दिया गया है।इसके अलावा, रियर कैमरे में विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट भी दिया गया है। अगर फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लैशलाइट, रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ वायरलेस FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक, MP3 सपॉर्टर और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन में दी गई सुपर अल्ट्रा टोन टेक्नॉलजी किसी भी तरह के साउंड लीकेज को रोकती है, जिससे फोन कॉल के दौरान क्लीयर साउंड देता है। इसके अलावा, फोन 22 लैंग्वेज में इनकमिंग टेक्स्ट को सपॉर्ट करता है। यह फोन यूजर्स को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलगू, गुजराती और पंजाबी इन 7 भाषाओं में टाइप करने की सहूलियत देता है।
Source: Navbharat Times November 18, 2019 12:33 UTC