कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Lahore 1947: गदर 2 की अपार सक्सेस के बाद अब सनी देओल एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल बॉलीवुड एक्टर प्रड्यूसर आमिर खान ने सनी देओल के साथ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। जिसका खुलासा खुद आमिर खान ने किया। अब बहुत जल्द ही आमिर खान, सनी देओल को लीड रोल में रखते हुए एक फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म के नाम &लाहौर, 1947&य है, जिसपर से अब पर्दा उठ चुका है। बात करें इसे डायरेक्ट करने की तो ये फिल्म राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनेगी।View this post on Instagram A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)एकेपी ने शेयर किया पोस्टडायरेक्टर राजकुमार संतोषी और सनी देओल का रिश्ता काफी पुराना है। सनी की कई फिल्में राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट की हैं जैसे की घायल, घातक और दामिनी। आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया कि, मैं और आमिर खान प्रोडक्शन की पूरी टीम इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुश है कि मैंने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिल्म लाहौर,1947 के लिए हाथ मिलाया है। उम्मीद करता हूं कि यह सफर शानदार रहे। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।क्या है फिल्म का बजट? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ के आस पास है। कहा जा रहा है कि इस बजट का बड़ा हिस्सा सनी देओल की फीस में जाएगा। ऐसा इसलिए भी है क्योकिं गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल की डिमांड काफी बढ़ गई है और अब वो एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ चार्ज करेंगे।
Source: Dainik Jagran October 04, 2023 12:57 UTC