यूपी में मिलेट्स पर जोर, कृष‍ि वैज्ञान‍िक 10 अक्टूबर को किसानों को देंगे खेती के ट‍िप्स - News Summed Up

यूपी में मिलेट्स पर जोर, कृष‍ि वैज्ञान‍िक 10 अक्टूबर को किसानों को देंगे खेती के ट‍िप्स


इस योजना के माध्यम से देश में मोटे अनाजों के उत्पादन में बढ़ोतरी प्रदान किया जाएगा, जिससे किसानों का आत्मबल बढ़े. इस योजना के माध्यम से देश में किसानों की आय में वृद्धि करना है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत कृषि विभाग अधिकारियों ने विष्णु कुमार ओझा के खेत का निरीक्षण भी किया. जैविक तरीके से की मिलेट्स की खेतीजानकारी के लिए बता दें कि, किसान विष्णु कुमार ओझा ने अपने 4 एकड़ खेत में मोटा अनाज की खेती की है. उन्होंने खेत में ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, मडुवा, रागी, कंगनी की खेती की हुई है.


Source: Dainik Jagran October 04, 2023 12:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */