LIVE Coronavirus India Updates: MP में तैनात CISF के एक हेड कॉन्सटेबल की कोरोना से मौत - News Summed Up

LIVE Coronavirus India Updates: MP में तैनात CISF के एक हेड कॉन्सटेबल की कोरोना से मौत


LIVE Coronavirus India Updates: MP में तैनात CISF के एक हेड कॉन्सटेबल की कोरोना से मौतनई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के एक्टिव मामलों और इलाज के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगभग बराबर हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4,785 लोग ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 1,29,917 एक्टिव मामले हैं, जबकि 1,29,215 लोगों ठीक हो चुके हैं। वहीं, खांसी और बुखार की समस्या के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सैंपल आज कोरोना टेस्ट के लिए ले लिया गया है। दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं और तब हमेंब हमें 80,000 बेड की जरूरत होगी।LIVE Coronavirus India UpdatesCoronavirus Delhi LIVE at : 1. 20 PM15 जून तक दिल्ली में कोरोना के 44,000 मामले होंगे और हमें 6,600 बेड की आवश्यकता होगी। 30 जून तक ये मामले 1 लाख तक पहुंच जाएंगे और 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई के बाद कोरोना के मामले बढ़कर 2.25 लाख हो जाएगें और हमें 33,000 बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है तब हमें 80,000 बेड की जरूरत होगी: दिल्ली डीप्टी CM मनीष सिसोदियाCoronavirus Rajasthan LIVE at : 1.08 PMराजस्थान में कोरोना वायरस के 144 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,020 हो गई है और कुल 251 मौतें हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभागCoronavirus Himachal Pradesh LIVE at : 12.55 PMहिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वनायरस के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 429 हो गई है, इसमें 197 सक्रिय मामले हैं, 223 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभागCoronavirus Delhi LIVE at : 12.42 PMकोरोना वायरस पर नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार के अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है, इसलिए इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।Coronavirus West Bengal LIVE at : 12.35 PMश्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 'कोरोना एक्सप्रेस' कहे जाने को लेकर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता जी, आपने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 'कोरोना एक्सप्रेस' बताया था। आपके द्वारा दिया गया नाम, 'कोरोना एक्सप्रेस' टीएमसी के लिए एक एक्जिट एक्सप्रेस बन जाएगा। आपने प्रवासी कामगारों का अपमान किया है, आपने उनके घावों में नमक डाला है और वे इसे नहीं भूलेंगे: अमित शाहCoronavirus Delhi News LIVE at : 12.20 PMलेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में शामिल हुए है। इसमें कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर चर्चा की जा रही है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.03 PMकोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सैंपल आज ले लिया गया है। खांसी और बुखार की समस्या के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।Coronavirus Kerala News LIVE at : 11.46 AMतिरुवनंतपुरम में कुछ रेस्तरां सरकार अभी भी टेक-अवे की सुविधा ही दे रहे हैं। हालांकि सरकार ने कुछ सावधानियों के साथ होटल और रेस्तरां को खोलने की अनुमति दी है। केरल के होटल एंड रेस्त्रां एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है, 'यहां स्टाफ की कमी है, यहां काम करने वाले प्रवासी वापस चले गए हैं।'Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.35 AMहम यह तभी कह सकते हैं जब केंद्र सरकार माने के दिल्ली में कोरना का सामुदायिक प्रसार हुआ है। सामुदायिक प्रसार तब होता है जब ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें संक्रमण के स्रोत का पता नहीं लगाया जा सकता है। हमारे लगभग आधे मामले इसी तरह के हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैनCoronavirus Delhi News LIVE at : 11.22 AMहम उम्मीद कर रहे थे कि निजी अस्पतालों में 15 दिनों तक कोरोना के मरीजों को बेड मिल सकेगा, लेकिन 2-5 दिन के अंदर ही कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित अधिकांश बेड उपयोग किए जा चुके हैं। हमें अब क्षमता को और बढ़ाना होगा: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैनCoronavirus Delhi News LIVE at : 11.17 AMदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर पहुंचे। कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर एलजी आज सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।Coronavirus India News LIVE at : 11.15 AMसुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो रेलवे 24 घंटे के अंदर श्रमिक स्पेशल ट्रेन उपलब्ध करवाए। इसके अलावा कोर्ट ने रेलवे को प्रवासी श्रमिकों को सभी योजनाएं प्रदान करमे और उन्हें प्रचारित करने के लिए कहा है।Coronavirus India News LIVE at : 11.07 AMसुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 15 दिन के भीतर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने लॉकडाउन तोड़ने के लिए प्रवासी मजदूरों पर दर्ज सभी केसों को भी वापस लेने के लिए कहा है।Coronavirus Maharashtra News LIVE at : 10.58 AMमहाराष्ट्र पुलिस विभाग में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अब तक 2,562 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित है और कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 10.54 AMझंडेवालां मंदिर में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां मूर्तियों को छून, कुछ भी चढ़ाने और प्रसाद की अनुमति नहीं है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 10.48 AMदिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बै


Source: Dainik Jagran June 09, 2020 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */