खास बातें LG X6 में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है LG X6 की बैटरी 3,500 एमएएच की है मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम से लैस है एलजी एक्स6LG ने अपने घरेलू मार्केट दक्षिण कोरिया में नया स्मार्टफोन LG X6 लॉन्च किया है। यह फोन MIL-STD 810G सर्टिफाइड ड्यूरेब्लिटी के साथ आता है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। अहम खासियतों की बात करें तो एलजी का यह फोन मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर, 6.26 इंच के एचडी+ डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और 3,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन को दो रंग में लॉन्च किया गया है। यह एलजी पे को सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट सपोर्ट है। भारतीय मार्केट में LG जल्दी अपनी W सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। इस सीरीज़ के फोन अमेज़न इंडिया पर बिकेंगे।LG X6 की कीमतLG X6 को दक्षिण कोरियाई मार्केट में करीब 20,500 रुपये में बेचा जाएगा। इसे दो रंग में उपलब्ध कराया गया है, वो भी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ- न्यू मोरक्कन ब्लू और न्यू ऑरोरा ब्लैक। फोन को अभी भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।LG X6 स्पेसिफिकेशनएलजी एक्स6 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। फोन में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमे मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौज़ूद है। फोन को 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। LG X6 की बैटरी 3,500 एमएएच की है। इसके बारे में 13 घंटे के टॉक टाइम और 625 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 161.3x77x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।
Source: NDTV June 12, 2019 04:30 UTC