Ahmedabad News: विमान AN-32: पीएम को चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की नसीहत दे ट्रोल हुए हार्दिक पटेल - after asking pm modi to do a surgical strike on china to bring na 32 plane back hardik patel is being - News Summed Up

Ahmedabad News: विमान AN-32: पीएम को चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की नसीहत दे ट्रोल हुए हार्दिक पटेल - after asking pm modi to do a surgical strike on china to bring na 32 plane back hardik patel is being


चीन मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद ही रहेगा। चीन को कहना चाहते है की हमारा विमान AN-32 और जवान वापिस करें। मोदी साहब चिं… https://t.co/VZa8IgaZfE — Hardik Patel (@HardikPatel_) 1560241952000आप कांग्रेस पार्टी के एक नेता है, क्या आपको पता है अरुणाचल प्रदेश कहाँ है? https://t.co/RgkEa1ohRk — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) 1560277996000Xभारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा आखिरकार अरुणाचल के सियांग जिले में मिला है। हालांकि वायुसेना का ध्यान विमान में मौजूद रहे 13 लोगों की वर्तमान स्थिति पता लगाने पर है। इसके साथ ही वायुसेना ने यहां राहत कार्य की एक रूपरेखा भी तैयार कर ली है। उधर, इस विमान को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने एक ट्वीट पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं। अपने ट्वीट में हार्दिक ने चीन को फिल्म अभिनेता सनी देओल की स्टाइल (गदर फिल्म में)में मुर्दाबाद बताते हुए पीएम मोदी को चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की नसीहत दे दी थी।लापता विमान AN-32 को लेकर हार्दिक पटेल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'चीन मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद ही रहेगा। चीन को कहना चाहते हैं कि हमारा विमान AN-32 और जवान वापिस करे। मोदी साहब चिंता मत करो, हम सब आपके साथ हैं। चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कीजिए और हमारे जवान को वापस लाइए।'हार्दिक पटेल के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही घेर लिया। कई यूजर्स ने हार्दिक को ट्रोल करते हुए लिखा है कि खबरों पर भी नजर रखिए। एक यूजर ने लिखा, 'अरुणाचल प्रदेश कब से चीन में आ गया। विमान का मलबा मिल गया...खबरों पर भी ध्यान रखिए...।' केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी हार्दिक पटेल पर तंज कसते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी के एक नेता है, क्या आपको पता है अरुणाचल प्रदेश कहां है?एक अन्य यूजर ने लिखा, 'परेशान मत होइए। विमान का मलबा मिल गया। खबरों को देखा और सुना भी करो यार...।' वहीं कुछ यूजर्स ने इस जानकारी के लिए भी हार्दिक को घेरा कि भारत का यह विमान चीन के कब्जे में है। वहीं कुछ लोगों ने हार्दिक पटेल को बिना फैक्ट चेक किए बेवजह ट्वीट नहीं करने की नसीहत तक दे डाली।


Source: Navbharat Times June 12, 2019 04:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...