Kishangarh : वर्ना किशनगढ़ विधायक खुद देंगे धरना - News Summed Up

Kishangarh : वर्ना किशनगढ़ विधायक खुद देंगे धरना


Kishangarh : वर्ना किशनगढ़ विधायक खुद देंगे धरना20 दिन में होगा काम, वर्ना मैं आपके साथ दूंगा धरनाविधायक सुरेश टाक के आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने किया धरना समाप्त,विधायक ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल से उठायाकिशनगढ़ Published: February 14, 2022 10:49:20 amमदनगंज-किशनगढ़ ञ्च पत्रिका. गंदे नाले के पानी के रिसाव के कारण कृष्णापुरी के अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या निस्तारण का काम 20 दिन में पूरा हो जाएगा और यदि इस अवधि में यह काम पूरा नहीं हुआ तो मैं आपका विधायक आपके साथ यहां धरने पर बैठूंगा। विधायक सुरेश टाक के इस आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोगों ने आखिरकार अनिश्चित कालीन धरने के साथ ही भूख हड़ताल भी समाप्त कर दी।कृष्णापुरी के अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या और आवागमन में हो रही परेशानी के निस्तारण की मांग को लेकर वार्ड संख्या-15 और 16 के बांशिंदों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन रविवार को सुबह 11 बजे तक भी जारी रही और क्षेत्रीय लोगों की भूख हड़ताल भी जारी रही। इसके बाद विधायक सुरेश टाक समेत उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, डिप्टी मनीष शर्मा, नगर परिषद के एक्सईएन त्रिलोचन कुमावत कृष्णापुरी अंडरपास स्थित धरना स्थल पहुंचे और विधायक टाक ने डीएफसी और रेलवे के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया। विधायक टाक ने धरने व भूख हड़ताल पर बैठे क्षेत्रीय लोगों से समझाइश की और धरना समाप्त करने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि वह खुद भी चाहते है कि इस समस्या का जल्द हल निकले और वह इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। लेकिन क्षेत्रीय लोग समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर अडिग़ रहे और लिखित में आश्वासन मांगा। इस पर विधायक ने यह करते हुए सभी को भरोसा दिया गया डीएफसी के अधिकारियों ने 10 दिन में अंडरपास में पानी भरने की समस्या का निस्तारण करने की बात कह रहे है। लेकिन काम में कई तकनीकी समस्याएं या रूकावटें इत्यादि भी आ जाती है। ऐसे में यदि 20 दिन में यह काम नहीं हुआ तो मैं आपका विधायक हूं और आपकी मांगों को लेकर मैं भी आप लोगों के साथ धरने पर बैठूंगा और विधायक के इस आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोग सहमत हो गए और सभी ने अनिश्चित कालीन धरना और भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। विधायक ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिला कर धरना स्थल से उठाया। विधायक ने कहा कि अब यह मसला केवल आप लोगों का नहीं रह गया है यह मेरा है। यह सारी जिम्मेदारी मेरी है। गौरतलब है कि शिव सेना हिन्दुस्तान के जिला प्रमुख गोपाल शर्मा, वार्ड संख्या-15 के पार्षद मानवेंद्रसिंह एवं वार्ड संख्या-16 के पार्षद मानाराम जाट, राजेश नवहाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने अंडरपास पर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था और शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने भूख हड़ताल भी शुरू की थी। ने दूसरे दिन भी दिया है। क्षेत्र के सभी लोग एकत्र होकर सुबह के समय में कृष्णापुरी अंडर पास के नीचे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और यज्ञ में क्षेत्रीय लोगों ने आहूतियां दी। अंडर पास के नीचे ही यज्ञ किया गया और यहीं धरना दिया जा रहा है।वर्ना डीएफसी के खिलाफ होगा मामला दर्जधरना स्थल पर उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी ने डीएफसी के एक उच्च अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत की और अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या के निस्तारण करने के लिए जल्द काम शुरू करने की हिदायत दी। साथ ही उपखंड अधिकारी सैनी ने कहा कि यदि समय रहते हुए काम पूरा नहीं किया तो मैं पब्लिक न्यूसेंस में मुकदमा दर्ज कराऊंगा।Kishangarh : वर्ना किशनगढ़ विधायक खुद देंगे धरनापत्रिका डेली न्यूज़लेटर अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें सब्सक्राइब करें


Source: Dainik Bhaskar February 14, 2022 05:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */