Top 5 Varieties of Cucumber: किसानों के लिए आज हम खीरे की टॉप 5 उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. ऐसे में आइए खीरे की इन उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं...खीरे की टॉप 5 उन्नत किस्में/ Top 5 Varieties of Cucumberखीरे की स्वर्ण अगेती किस्म - किसान खीरे की इस किस्म की बुवाई के 40-2 दिनों के बाद ही फसल की पहली तुलाई कर ली जाती है. खीरे की पूसा संयोग किस्में- खीरे की पूसा संयोग किस्म को हाइब्रिड किस्म माना जाता है. खीरे की स्वर्ण पूर्णिमा किस्म - स्वर्ण पूर्णिमा किस्म के खीरे लंबे, सीधे और हल्के हरे रंग के होते हैं. ये भी पढ़ें: जायद सीजन में करें खीरे की खेती, कम लागत में बंपर होगा मुनाफा, जानें तरीकाखीरे की स्वर्ण शीतल किस्म - खीरे की स्वर्ण शीतल किस्म के फल मध्यम आकार के होते हैं.
Source: Dainik Jagran March 14, 2024 12:19 UTC