Karnataka Floor Test: मायावती ने अपने विधायक से कहा- फ्लोर टेस्ट में मत जाना - News Summed Up

Karnataka Floor Test: मायावती ने अपने विधायक से कहा- फ्लोर टेस्ट में मत जाना


बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक में जारी सियासी संकट का अंत सोमवार को हो सकता है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को सोमवार को सदन में बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार को एक और झटका लगा है। सरकार में शामिल बसपा विधायक एन महेश ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने पर कहा है कि, 'मुझे मायावती जी ने निर्देश दिया है, इसलिए मैं सोमवार(22 जुलाई) को कर्नाटक विधानसभा में होने वाले फ्लोर में भाग नहीं लूंगा।'BSP MLA N Mahesh: I will not attend the floor test tomorrow in #Karnataka Assembly as per the direction of Mayawati ji. pic.twitter.com/OEe0yMHGH2बसपा विधायक के इस फैसले से कुमारस्वामी सरकार को झटका लगा है क्योंकि वह पहले से ही अल्पमत में चल रही है।ऐसे वक्त में एक-एक वोट कीमती है। ऐसे में अगर वो बहुमत साबित नहीं कर पाई तो सरकार गिर जाएगी।इसलिए सरकार वहां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।कांग्रेस करेगी 'मंथन'कर्नाटक के संकट के बीच आज बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायकों की बैठक होगी। बीते शुक्रवार को भी कर्नाटक में सियासी नाटक देखने को मिला। शुक्रवार को भी सदन में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो पाई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश ने सदन की कार्यवाही 22 जुलाई यानी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। अब उम्मीद है कि सोमवार को सरकार के जरिए बहुमत साबित किया जाएगा।इससे पहले कांग्रेस के विधायक आज बैठक करने वाले हैं। 22 जुलाई को फ्लोर टेस्ट से पहले आज बेंगलुरु के ताज होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होगी। आज शाम 5.30 बजे ये बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस के विधायकों के जरिए आगे की रणनीति पर चर्चा किए जाने की संभावना है।Posted By: Shashank Pandey


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 08:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */