भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन की मंच पर हुई मौत, दर्शकों को लगा- ये भी कॉमेडी का हिस्सा - News Summed Up

भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन की मंच पर हुई मौत, दर्शकों को लगा- ये भी कॉमेडी का हिस्सा


खास बातें कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की मंच पर हुई मौत दिल के दौरे से हुई मौत दुबई में शो के दौरान कर रहे थे परफॉर्मभारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की दुबई में अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में हैं. तभी खचाखच भरी भीड़ के सामने अभिनय करते समय तनाव और बेचैनी के कारण मंच पर ही मौत हो गई. वहां बैठे दर्शकों को लगा कि यह भी उनके कॉमेडी का एक हिस्सा है. बॉलीवुड एक्टर ने हाथ में अंडा लेकर तोड़ी ईंट, नहीं फूटा अंडा लेकिन चूर-चूर हुई ईंट: देखें दमदार Videoमंजूनाथ (Manjunath Naidu) के दोस्त ने बताया कि लोगों को लगा कि यह उनके अभिनय का हिस्सा है. दोहदवाला ने उनके परिवार को लेकर कहा, 'उनके माता-पिता का देहान्त हो चुका है और परिवार में केवल एक भाई है.


Source: NDTV July 21, 2019 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */