Kangana Ranaut Wardrobe कंगना ने एक फोटो शेयर की हैl इसमें उनके जूतों के अलावा कपड़े भी नजर आ रहे हैं जोकि हैंगर में लगे हुए हैंl कंगना ने लिखा कि घर पर होने के साथ-साथ वह आलमारी की साफ-सफाई भी कर रही हैंlनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर अपनी वार्डरोब की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उनके कई हाई हिल्स नजर आ रहे हैंl कंगना नए वर्ष के अवसर पर अपनी आलमारी साफ कर रही हैंl इस मौके पर उनके कई जूते जमीन पर रखे दिखाई दे रहे हैंl फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि नया वर्ष शुरू होने से पहले वह अपने आलमारी की सफाई करना चाहती हैंl उन्होंने अपने आपको उनका गुलाम भी बताया हैl उनके फुटवेयर में हिल्स, स्लीप भी शामिल हैlकंगना ने एक फोटो शेयर की हैl इसमें उनके जूतों के अलावा कपड़े भी नजर आ रहे हैं, जोकि हैंगर में लगे हुए हैंl कंगना ने लिखा कि घर पर होने के साथ-साथ वह आलमारी की साफ-सफाई भी कर रही हैंl उन्होंने यह भी कहा कि जो चीजें उनकी होती है, वह उन चीजों की हो जाती हैंl कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'जब से मैं आई हूंl मैं सिर्फ सफाई कर रही हूंl यह जो कहावत है कि जो आपका होता है, आप उसके हो जाते हैंl मुझे लगता है मैं मेरी चीजों की गुलाम हूंl मुझे लगता है मैं आज शाम तक साफ कर दूंगी और 2021 का स्वागत एक रानी की तरह करूंगीl'Ever since I have come home, been only cleaning cleaning and cleaning. They say what you own, owns you as well, after incessant cleaning of days I feel like a slave of my own possessions. Hopefully I will be done today and enter 2021 like a Queen 👑 pic.twitter.com/EYyq1DeUKI — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 31, 2020कंगना रनोट अपने घर मनाली में रहने के बाद मुंबई वापस लौट आई हैंl उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबा देवी के दर्शन किए हैंl कंगना जल्द ही विजय की फिल्म थलायवी, रजनीश की 'धाकड़' और सर्वेश की फिल्म तेजस में नजर आएंगीl सपना 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की निधन को लेकर दिए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में रही हैl साथ ही उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गजों को लताड़ा थाlकंगना रनोट बॉलीवुड अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैंlशॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran January 01, 2021 09:45 UTC