बढ़ी मुश्किल: विदेशी कामगार कुछ और समय तक अमेरिका नहीं जा सकेंगे, राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई - News Summed Up

बढ़ी मुश्किल: विदेशी कामगार कुछ और समय तक अमेरिका नहीं जा सकेंगे, राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई


Hindi NewsBusinessForeign Workers Will Not Be Able To Go To America For Some More TimeAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबढ़ी मुश्किल: विदेशी कामगार कुछ और समय तक अमेरिका नहीं जा सकेंगे, राष्ट्रपति ट्रंप ने रोक की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाईनई दिल्ली 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अमेरिकी कामगारों के रोजगार की सुरक्षा के लिए ये रोक जरूरी हैग्रीन कार्ड आवेदकों और अंशकालिक विदेशी कामगारों के अमेरिका में प्रवेश करने पर अप्रैल और जून में रोक लगाई गई थींये दोनों रोक गुरुवार 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही थींबड़े पैमाने पर कंपनियां और कारोबारी इन पाबंदियों का विरोध कर रहे हैंग्रीन कार्ड आवेदकों और अंशकालिक विदेशी कामगारों के अमेरिका में प्रवेश करने पर लगी रोक कुछ और समय तक कायम रहेगी। ये दोनों रोक पिछले साल (2020) अप्रैल और जून में लगाई गई थीं। ये दोनों रोक गुरुवार 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही थीं। भारतीय कामगार रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में अमेरिका जाते हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ही इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अमेरिकी कामगारों के रोजगार की सुरक्षा के लिए ये रोक जरूरी है। बड़े पैमाने पर कंपनियां और कारोबारी हालांकि इन पाबंदियों का विरोध कर रहे हैं।अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन रोक को हटाने के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले जो-बाइडेन ने इन पाबंदियों की आलोचना की है, लेकिन इन्हें तुरंत निरस्त करने को लेकर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल प्रोक्लेमेशन के तहत इन रोक का आदेश दिया है, जिन्हें तुरंत रद किया जा सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले थम नहीं रहे हैं और कम से कम 2 करोड़ लोग वहां बेरोजगारी भत्ते पर गुजारा कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2021 09:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...