शनि-चंद्रमा की युति बनने से आज जॉब और बिजनेस में गलत हो सकते हैं कुछ लोगों के फैसलेदैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 09:45 PM IST10 जून, बुधवार को छत्र और इंद्र नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं। लेकिन मकर राशि में शनि के साथ चंद्रमा होने से विष नाम का एक अशुभ योग भी बन रहा है। जिससे चंद्रमा पीड़ित हो रहा है। इसके प्रभाव से कुछ लोग आज गलत फैसले ले सकते हैं। कुछ लोगों को अनजाना डर भी परेशान कर सकता है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार आज 12 में में से 6 राशियों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। वहीं अन्य 6 राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 राशियों का फलमेष - पॉजिटिव - आपकी मध्यस्तता द्वारा परिवार में हुई कुछ गलतफहमियां दूर होंगी और पारिवारिक माहौल खुशनुमा हो जायेगा। कहीं फंसा हुआ पैसा निकालने के लिए किये गये प्रयास सफल होने के योग शुरू हो गये हैं।नेगेटिव - अपने सगे संबंधियों के साथ अभद्र या कठोर भाषा का प्रयोग करने से बचें क्योंकि इससे परिस्थितियां संभलने की बजाय बिगड़ सकती है। कोई भी निर्णय लेते समय भावुकता को बीच में न आने दें।लव - जीवनसाथी के प्रति सकारात्मक नजरिया और देखभाल उन्हें खुशी और स्फूर्ति देगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पारिवारिक व्यक्तियों के आपसी संबंध सुखद रहेंगे।व्यवसाय - नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य के प्रति समर्पण की भावना के लिए कार्यक्षेत्र में मान सम्मान मिलेगा। आज अपने सारे अधूरे काम निपटा लें इसका उत्तम रिजल्ट आपकेा आने वाले समय में मिलेगा।स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गले में खरास और इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है। खाने-पीने में थोड़ी सावधानी बरतें।भाग्यशाली रंग: ब्राउन, भाग्यशाली अंक: 3वृष - पॉजिटिव - आपका आत्म विश्वास पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेगा। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति की सलाह का अनुशरण करना आपके हित में रहेगा। आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी।नेगेटिव - किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन में कटुता की वजह से आपको कुछ तनाव रह सकता है। किसी दोस्त से मनमुटाव हो सकता है। परन्तु थोड़ी सी सावधानी से परिस्थितियां नियंत्रित रहेंगी।लव - जीवनसाथी का सहयोग भी आपके घर और काम दोनों जगह रहेगा। उनके आत्म सम्मान का ध्यान रखें। आपके अहम की वजह से कुछ दिक्कत आ सकती है।व्यवसाय - पर्सनल काम और आराम करने की इच्छा की वजह से आप कार्यस्थल पर समय नहीं दे पायेंगे। परन्तु अपने व्यवसायिक पार्टनर या किसी विश्वासी कर्मचारी पर काम का कार्यभार सौंप सकते हैं। नुकसान नहीं होगा।स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ आज शरीर को थोड़ा आराम देने की आवश्यकता है। ब्लड़ प्रैसर जरूर चैक करायें।भाग्यशाली रंग: भूरा, भाग्यशाली अंक: 7मिथुन - पॉजिटिव - काफी समय से आप कोई वस्तु खरीदने की सोच रहे थे आज उसे लेने के लिए उचित समय है। आप आजकल अपने ऊपर भी खूब ध्यान दे रहे हैं जो एक अच्छी आदत है। आपके द्वारा बनायी गई योजनाएं अभी नहीं पर निकट भविष्य में फायदेमंद साबित होंगी।नेगेटिव - विद्यार्थी गण पढ़ाई में ध्यान न देकर मौज मस्ती में ज्यादा मन लगा रहे हैं जिसका परिणाम उचित नहीं होगा। आपके मन में कुछ शंकाण्ं उठरही हैं परन्तु आप किसी से भी शेअर नहीं कर रहे। इसलिए कुछ देर एकान्त में बैठकर सही-गलत की बातों पर मनन करें, कुछ ना कुछ हल जरूर निकलेगा।लव - जीवनसाथी को किसी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। साथ पेट संबंधी परेशानी भी रहेगी। आपका ध्यान स्वयं पर केन्द्रित होने की वजह से आप उन पर ध्यान नहीं दे पायेंगे जिससे मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।व्यवसाय - आयात-निर्यात संबंधी बिजनस में कुछ प्रोग्रेस होेगी लेकिन पैसे संबंधी लेनदेन बहुत ध्यान से करें। बेहतर होगा कि अपने कार्य की पूरी रूपरेखा बनाकर तभी अमल करे। दूसरे व्यक्तियों की अपेक्षा अपनी योजनाओं को अधिक महत्व दें।स्वास्थ्य - डायबिटिक व्यक्ति अपना ध्यान रखें किसी मानसिक दबाव या लापरवाही की वजह से रोग बढ़ सकता है।भाग्यशाली रंग: हल्का हरा, भाग्यशाली अंक: 9कर्क - पॉजिटिव - आप आप कोई भी अपने महत्वपूर्ण काम दिन के पहले हिस्से में निपटा लें। कुछ विरोधी दिक्कतें पैदा करने की कोशिश पर आप उनकी गतिविधियों को शांत करने की क्षमता रखते हैं। आज आपका कोइ रूका हुआ पैसा भी मिल जायेगा।नेगेटिव - दिन का दूसरे पक्ष में थोड़ी क्रोध की स्थिति रहेगी अतः अपने विचारों को चेक करते रहें। बेहतर यही होगा कि इस समय कोई निर्णय न लें। आपके आपनों की वजह से ही कुछ नुकसान हो सकता है।लव - जीवनसाथी के साथ आज कुछ वैचारिक मतभेद रहेंगे जिसका कारण आपकी अधिक उम्मीदें और आपका क्रोध होगा और इस का दुष्प्रभाव जीवन साथी के स्वास्थ्य पर भी आ सकता है।व्यवसाय - शेयर मार्किट से जुड़े लोगों के लिए समय उत्तम नहीं है परन्तु किराये या पैतृक संबंधी किसी काम से फायदा होगा बस जरूरत है तो एक सही निर्णय की।स्वास्थ्य - आज पेट से संबंधित कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। तरल पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करें। बेहतर होगा कि पूरी तरह से अपनी सोच को भी आराम दें।भाग्यशाली रंग: पिंक, भाग्यशाली अंक: 4सिंह - पॉजिटिव - आज का दिन आपके अंदर की प्रतिभाओं का उपयोग करने का है। कोई भूमि संबंधी लाभ के योग बन रहे हैं। आप अपनी सामथ्र्य पर पूर्ण विश्वास रखें और आगे बढ़ें सफलता मिलेगी। बस किसी लेबर से ना उलझें।नेगेटिव - किसी कोर्ट संबंधित केस का निपटाने का अभी उचित समय नहीं हैं। इस कार्य को थोड़ा स्थगित रखें और किसी बाहरी व्यक्ति से ना उलझें।लव - इस समय प्रेम संबंधों में कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसकी वजह आपका ध्यान सिर्फ अपने काम पर होना हो सकता है। थोड़ा समय अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी निकालें और संबंधों को सुधारने की कोशिश करें।व्यवसाय - आपका अति आत्म विश्वास और काम के प्रति समर्पण आपको फायदा देगा। परन्तु किसी कर्मचारी से उलझने के कारण कोई इंक्वायरी हो सकती है। अतः ध्यान रखें। दिन के दूसरे पक्ष में स्थितियां बेहतर
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 13:52 UTC