गुड़गांव के कोविड अस्पताल में 8 साल की कोरोना पीड़ित बच्ची का अस्पताल में जन्मदिन मनाते हुए। अस्पताल के स्टाफ ने पूरी व्यव्स्था की और बच्ची का जन्मदिन मनाया।गुड़गांव के कोविड अस्पताल में 8 साल की कोरोना पीड़ित बच्ची का अस्पताल में जन्मदिन मनाते हुए। अस्पताल के स्टाफ ने पूरी व्यव्स्था की और बच्ची का जन्मदिन मनाया।गुड़गांव के ईएसआई अस्पताल में भर्ती है 8 साल की बच्चीफ्रूट केक, चॉकलेट बिस्किट, गुब्बारे देकर मनाया जन्मदिनदैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 09:18 PM ISTगुड़गांव. उत्तर प्रदेश के जामनगर की रहने वाली 8 साल की बच्ची ने कभी न सोचा था कि वह गुड़गांव के कोविड अस्पताल में अपना जन्मदिन मनाएगी। अपनी मां और मामा के साथ गुब्बारे हाथ में पकड़े हुए उसने फ्रूट केक काटा और फिर चॉकलेट बिस्किट खाए। वह भले ही कोविड अस्पताल में थी लेकिन खुश महसूस कर रही थी। ये सब इंतजाम अस्पताल के स्टाफ ने किए थे।बच्ची उत्तरप्रदेश के जामनगर की रहने वाली है। मामा के घर आई थी, तो यहां कोरोना संक्रमित हो गई।दरअसल ये बच्ची उत्तरप्रदेश से गुड़गांव में अपनी मम्मी के साथ मामा के घर आई थी। यहां आकर उसकी मां को और बच्ची को कोरोना के लक्षण सामने आने लगे। जिसके बाद सभी का टेस्ट करवाया गया तो 8 वर्ष की बच्ची के साथ-साथ उसके मम्मी और मामा तीनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 3 जून से यह तीनों ईएसआई अस्पताल में भर्ती हैं।अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि बच्ची हमेशा अपना जन्मदिन मनाती थी। ऐसे में उसने इच्छा रखी कि इस साल भी जन्मदिन मनाया जाए। ऐसे में बच्ची का मनोबल बढ़ाने के लिए अस्पताल स्टाफ की ओर से बच्ची की एक प्यारी सी मुस्कान को बनाए रखने के लिए काफी सारे गिफ्ट और फ्रूट केक भी काटा।
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 13:41 UTC