JioFiber vs Airtel Broadband: जानें, ₹1 हजार से कम में किसका प्लान बेस्ट - News Summed Up

JioFiber vs Airtel Broadband: जानें, ₹1 हजार से कम में किसका प्लान बेस्ट


ब्रॉडबैंड इंडस्ट्री में जियो और एयरटेल के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन बना हुआ है। रिलायंस जियो फाइबर के प्लान्स और स्पीड एयरटेल की चिंता को बढ़ा दिए थे। इसके जवाब में एयरटेल ने जियोफाइबर को टक्कर देने के लिए अपने प्लान्स में तो बदलाव किया ही साथ ही अपनी एक्सट्रीम फाइबर सर्विस को भी लॉन्च कर दिया। एयरटेल अपने प्लान्स में 300Mbps से 1000Mbps की स्पीड ऑफर कर रहा है।वहीं, हाल में आए एयरटेल के VIP ब्रॉडबैंड प्लान से भी जियो फाइबर को कड़ी टक्कर मिल रही है। यह 1000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले प्लान्स पर भी लागू होते हैं। तो आइए जानते हैं जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम 1000 रुपये से कम के प्लान्स क्या कुछ ऑफर कर रहें हैं।जियो फाइबर का 849 रुपये प्रतिमाह में आने वाला यह सिल्वर प्लान 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को FUP लिमिट के साथ 200जीबी डेटा दिया जा रहा है। कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को 200जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। इस प्रकार से इस प्लान में यूजर्स को कुल 400जीबी डेटा मिल जाता है। इस प्लान में जल्द ही यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ ही और भी कई बेनिफिट मिलेंगे।वेल्कम ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान के साथ जियो सेट-टॉप-बॉक्स और जियो होम गेटवे भी दे रही है। इतना ही नहीं, अगर यूजर्स इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें 800जीबी मंथली डेटा के साथ दो महीने की फ्री सर्विस भी मिलेगी।एयरेटल एक्सट्रीम फाइबर के इस ब्रॉडबैंड प्लान में 200Mbps की स्पीड मिलती है। प्लान में FUP लिमिट के साथ हर महीने 300जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को कई अडिशनल बेनिफिट भी मिलते हैं। इसमें तीन महीने के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल का ऐमजॉन प्राइम और जी5 सब्सक्रिप्शन के अलावा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इतना ही नहीं, यूजर अगर चाहें तो 299 रुपये एक्स्ट्रा देकर वे इस प्लान को प्लान को अनलिमिटेड प्लान में बदल सकते हैं जिसमें उन्हें बिना किसी लिमिट के डेटा मिलेगा।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */