खास बातें इस साल अपनी उपलब्धियों की फोटो शेयर कीं कहा, सीखने और कड़ी मेहनत का साल रहा 2019 तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख बॉलर हैं बुमराहJasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने वर्ष 2019 (Year 2019) को मैदान के अंदर और बाहर ‘उपलब्धियों, सीखने और यादों' का साल बताया और कहा कि वह 2020 में एक अन्य सफल साल का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. बुमराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस साल अपनी उपलब्धियों की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, ‘वर्ष 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत और सुखद यादें जोड़ने का साल रहा. pic.twitter.com/YishbcuYWO — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) December 31, 2019बुमराह वर्ष 2019 में न सिर्फ तीनों प्रारूपों में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बने बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बने. 26 वर्षीय बुमराह ने 2019 का समापन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज के रूप में किया है जबकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह दुनिया के छठे नंबर के गेंदबाज हैं. वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
Source: NDTV December 31, 2019 09:56 UTC