Jaipur News In Hindi : Coronavirus Latest News in Rajasthan City Wise Updates: Novel Coronavirus (COVID-19) Cases in Jaipur Bhilwara Bikaner Jhunjhunun Kota Jodhpur - News Summed Up

Jaipur News In Hindi : Coronavirus Latest News in Rajasthan City Wise Updates: Novel Coronavirus (COVID-19) Cases in Jaipur Bhilwara Bikaner Jhunjhunun Kota Jodhpur


31 मार्च तक सिर्फ भीलवाड़ा-जयपुर ही इस लिस्ट में थेअब बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक और जोधपुर भी सूची में शामिलपिछले एक सप्ताह में यहां तीन गुना पॉजिटिव बढ़ चुके हैंदैनिक भास्कर Apr 07, 2020, 03:04 PM ISTजयपुर. बीकानेर (11) : 27 डॉक्टर-नर्स समेत 55 खतरे में, करीब 80 लोगों को क्वारैंटाइन किया गयातेली-लौहारान मोहल्ले की 60 वर्षीय विकलांग महिला की पीबीएम अस्पताल में मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॅाजिटिव आई तो हड़कंप मचा। उनके संपर्क में 27 डाॅक्टर-नर्स थे। इसके अलावा लौहारान मोहल्ला के रिश्तेदार और संपर्क वाले 55 लोगों की जान खतरे में है। करीब 80 लोगों को क्वारेन्टाइन किया है। इस कारण सिटी के बीच स्थित यह मोहल्ला और आसपास के तीन किमी में कर्फ्यू है।2. भीलवाड़ा : बांगड़ अस्पताल के एक डॉक्टर ने ही 26 को मरीज बनायाब्रजेश बांगड़ अस्पताल भीलवाड़ा का अकेला हाॅट स्पाॅट बना हुआ है। इसी अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्स, कर्मचारी आदि से संक्रमण फैला। सऊदी अरब के लोग इस अस्पताल के डाॅक्टर के घर आए थे, उनसे डाक्टर में और डाक्टर से अन्य स्टाफ में फैलते हुए ओपीडी और अस्पताल डाक्टर मित्तल की लापरवाही से चलते रहने से बढ़ता गया। अब तक 27 पाॅजीटिव सामने आए हैं।4. झुंझुनूं (23) : 3 इलाके सर्वाधिक संवेदनशील, यहां 19 मरीज मिले हैंइटली के पर्यटकों के मंडावा से होकर निकलने से बाद से ही मंडावा, गुढ़ागौड़ जी और खेतड़ी हाॅट स्पाॅट बने हुए हैं। इन तीनों इलाकों से 19 पाॅजिटिव मिले हैं। खेतड़ी से चार पाॅजिटिव आने से तांबा नगर के नाम से प्रसिद्ध इलाके में खौफ है। मंडावा और गुढ़ागौड़ जी के लोगों को पर्यटकों से संक्रमण संभव है। कुछ लोग मिडल ईस्ट से भी आए। तब्लीगी जमात के भी लोग मिले हैं। इन्हें मिलाकर 23 लोगों के संक्रमण से करीब 400 लोगों को होम आइसोलेशन या क्वारेन्टाइन किया गया है।6. टोंक (18) : तब्लीगी जमात के लोगों से ही यहां पहली बार संक्रमण पहुंचासारा संक्रमण तब्लीगी जमात के लोगों के टोंक पहुंचने से फैला। अब तक 18 लोग पाॅजीटिव सामने आए। इनमें 13 तब्लीगी जमात के ही है। 5 उनके परिजन या जानकार है। टोंक का नोसे मियां का पुल, धन्ना तलाई और रजबन इलाका हाॅट स्पाॅट बना हुआ हैं। इन्हीं इलाकों में तबलीगी जमात के लोग आए और परिजन या मिलने वालों में संक्रमण फैला। अब तक टोंक में 143 लोगों को क्वारैन्टाइन किया गया है।


Source: Dainik Bhaskar April 06, 2020 20:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */