मी ने कहा कि चीन पर खासकर पड़ोसी देशों से आयातित मामलों से दबाव लगातार बढ़ रहा है. उनका बयान चीन के बंदरगाह शहर सूफेन्हे में 20 आयातित संक्रमण मामलों की खबर आने के बाद आया है. इससे कोविड-19 संक्रमण का दूसरे दौर की आशंका प्रकट की जा रही है. इससे पहले शनिवार को स्थानीय स्तर पर फैले पांच नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों के फिर से सामने आने की चिंता बढ़ गई है. चीन ने कोविड-19 के चलते दो महीने के लॉकडाउन के बाद उत्पादन कार्यों को फिर तेजी से शुरू कर दिया है.
Source: NDTV April 06, 2020 20:36 UTC