Jagran Impact: आगरा में जागी ट्रैफिक पुलिस, हाईवे पर जाम लगाने वाली 25 बसों का किया चालान - News Summed Up

Jagran Impact: आगरा में जागी ट्रैफिक पुलिस, हाईवे पर जाम लगाने वाली 25 बसों का किया चालान


आगरा, जागरण संवाददाता। हाईवे पर रोज जाम में उलझने वालों के दर्द को जागरण लगातार उठा रहा है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की नींद टूटी है। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को अबुल उल्लाह दरगाह से लेकर वाटर वर्क्स चौराहे तक अभियान चलाया और 25 बसों का चालन किया है, जिसमें सर्वाधिक रोडवेज बसें हैं।अबुल उल्लाह दरगाह के निकट निजी बस, रोडवेज बस चालकों ने अनाधिकृत बस अड्डा बना दिया है। यहां पूरे दिन बसें सवारियां भरती हैं। समानांतर बसें खड़ी कर देने के कारण भगवान टाकीज फ्लाईओवर से वाटर वक्र्स की ओर जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। निकट स्थित सर्विस रोड का कट भी जाम हो जाता है। वाटर वक्र्स चौराहे पर भी निजी, रोडवेज बसों के सवारियां भरने के कारण जाम लगता है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन पूरे दिन जाम में उलझते हैं। आइएसबीटी परिसर के बाहर हाईवे पर निजी बस पूरे दिन दिल्ली, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, अलीगढ़ सहित विभिन्न रूट के लिए सवारियां भरती हैं। इस कारण खंदारी से सिकंदरा की ओर जाने वाले वाहनों की दिनभर लंबी कतारें लगी रहती हैं। लोगों की मुश्किल के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निरंतर जगाया जा रहा था। परिवहन विभाग ने निजी बसों पर कार्रवाई की, लेकिन रोडवेज बसों पर कार्रवाई से वे कतरा रहा था। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के टीआइ सतीश राय, आशुतोष ने सवारियां भरने के कारण जाम लगा रही निजी, रोडवेज दोनों तरह की बसों के चालान किए। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से मौके पर मौजूद वाहनों में खलबली मच गई, तो कई रोडवेज बस चालकों ने बिना रोके बस दौड़ा दी।


Source: Dainik Jagran August 12, 2021 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */