खास बातें जेएनयू के बाहर लगी धारा 144 जेएनयू के बाहर प्रशासन ने लगाया बैनर हॉस्टल की बढ़ी फीस को लेकर आज है JNU छात्र संघ का मार्चफीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताने के लिए संसद तक मार्च कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों को पुलिस ने कैंपस के पास ही रोक लिया है. वहीं, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ की अध्यक्ष ऐशी घोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हम संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जेएनयू से संसद तक निकाले जाने वाले मार्च में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को आमंत्रित करते हैं.'' विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें चिंतित अभिभावकों और छात्रों के ई-मेल आ रहे हैं. VIDEO:संसद तक मार्च के लिए तैयार हैं JNU छात्र, आशी घोष ने कहा- MHRD रिलीज करे फंड
Source: NDTV November 18, 2019 06:11 UTC