JNU Entrance Exam 2019: JNU: बढ़ गई है आवेदन की डेट, जानें कब तक - jawaharlal nehru university online application deadline extended to 18 april - News Summed Up

JNU Entrance Exam 2019: JNU: बढ़ गई है आवेदन की डेट, जानें कब तक - jawaharlal nehru university online application deadline extended to 18 april


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस वाले कोर्सेज के लिए अब अप्लाई करने का मौका 18 अप्रैल तक है। जेएनयू ने ऐकडेमिक सेशन 2019-20 के लिए आखिरी तारीख 15 अप्रैल से बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी है। अब तक जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम ( JNUEE ) के लिए 87,950 स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले रेकॉर्ड है। इसके अलावा, जेएनयू के कंबाइंड बायॉटेक्नॉलजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEEB) के लिए भी फॉर्म भरने का आखिरी मौका 18 अप्रैल तक है। फीस भरने के लिए अब आखिरी तारीख 16 अप्रैल की बजाय 19 अप्रैल कर दी गई है।2017 में यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम वाले प्रोग्राम के लिए 51,818 और 2016 में 69,605 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। इस बार जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के लिए यह आंकड़ा 87,950 पर पहुंच गया है। उम्मीद है कि अभी ऐप्लिकेशन और आएंगी। जेएनयू ने स्टूडेंट्स को एक ऐप्लिकेशन पर तीन प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने का मौका दिया है। जेएनयू के डायरेक्टर- ऐडमिशंस डॉ. दीपक गौड़ का कहना है कि इस हिसाब से एंट्रेंस टेस्ट के लिए 16,50,000 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। इससे साफ है कि स्टूडेंट्स कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट को बढ़-चढ़कर स्वीकारा है।इस बार जेएनयू ने कंप्यूटर पर आधारित एंट्रेंस टेस्ट के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री की एग्जामिनेशन एजेंसी नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के साथ हाथ मिलाया है। एनटीए 127 शहरों में यह एग्जाम करवाएगा। 22 अप्रैल से ऐडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 27, 28, 29 और 30 मई को एंट्रेंस एग्जाम होंगे। इसके बाद आंसर-की अपलोड की जाएगी। रिजल्ट प्रक्रिया, रिजल्ट का ऐलान और जेआरएफ ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जेएनयू खुद करेगी। 10 जून को एमफिल और पीएचडी के रिजल्ट का ऐलान होगा। 26 जून से लेकर 3 जुलाई तक वाइवा होगा। जिन प्रोग्राम में वाइवा नहीं है, उनकी मेरिट लिस्ट 18 जून तक जारी हो जाएगी। जिन प्रोग्राम में वाइवा हैं, उनकी मेरिट लिस्ट 8 जुलाई तक जारी होगी। बीए ऑनर्स प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को होंगे। एमए, एमएससी और एमसीए के लिए 11, 12, 13 जुलाई को रजिस्ट्रेशन होंगे। एमफिल, पीएचडी, एमटेक, मास्टर्स-पब्लिक हेल्थ और पीजी डिप्लोमा के लिए 15, 16 और 17 जुलाई को रजिस्ट्रेशन होंगे।जेएनयू इस बार ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के साथ मल्टिपल चॉइस बेस्ड (MCQ) पेपर पैटर्न ला रहा है। प्रशासन का मानना है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। हालांकि, स्टूडेंट्स यूनियन और टीचर्स असोसिएशन शुरुआत से ही इसके खिलाफ हैं।


Source: Navbharat Times April 16, 2019 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */