परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को MD/MS और DM/MCh जैसे कोर्स में दाखिला दिया जाएगाDainik Bhaskar Nov 13, 2019, 04:29 PM ISTएजुकेशन डेस्क. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जनवरी 2020 सेशन के लिए आवेदन किए हैं वे जिपमर की ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया जाएगा।प्रवेश परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में 250 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें बेसिक क्लिनिकल साइंसेज से 100 प्रश्न और क्लिनिकल साइंसेज से 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को MD/MS और DM/MCh जैसे कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।ऐसे करें डाउनलोडजिपमर की ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं।होमपेज पर ‘JIPMER MD/MS and DM/MCh Entrance Jan 2020 Session’ की लिंक पर क्लिक करें।नए पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग-इन करें।इतना करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Source: Dainik Bhaskar November 13, 2019 11:00 UTC