Hindi NewsLocalRajasthanJaipurFor The Third Phase, The Exam Will Start At 5 Centers In Jaipur, The Paper Will Be Held For 4 Days In Two Shifts; Level Of Questions In The Exam Was NormalJEE (Main) एग्जाम: तीसरे फेज के लिए जयपुर में 5 सेंटर्स पर एग्जाम शुरू, दो पारी में 4 दिन तक होंगे पेपर; सामान्य रहा एग्जाम में सवालों का लेवलजयपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकआईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित जेईई-मेन (JEE-Main) एग्जाम का थर्ड फेज आज से शुरू हो गया। पूरे प्रदेश में इस एग्जाम के लिए 16 जिलों में सेंटर बनाए है। जयपुर में आज इस एग्जाम के लिए 5 केन्द्र बनाए है, जहां दो पारी में 4 दिन तक पेपर आयोजित किए जाएंगे।थर्ड फेज के लिए आयोजित पेपर में पूरे देशभर में 7.09 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके लिए एग्जाम दो पारियों सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक करवाए जाएंगे। आज पहली पारी का एग्जाम हो गया, जिसमें करीब 1293 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एग्जाम देकर लौटे हर्ष दाधीच ने बताया कि आज का पेपर सामान्य था सवालों को सॉल्व करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। क्योंकि पेपर में अधिकांश सवाल का लेवल बिल्कुल सामान्य था।जयपुर में पांच सेंटर पर हुए एग्जामजयपुर में 5 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए है, इनमें हर दिन हर पारी में 1293 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ये परीक्षा आज के अलावा 22, 25 और 27 जुलाई को भी आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित किया गया है। जयपुर में दिल्ली रोड स्थित आर्य कॉलेज और आगरा रोड स्थित आनन्द इंटरनेशनल कॉलेज के अलावा तीन अन्य कॉलेज में सेंटर बनाए गए।4 फेज में दिया है मौकाजानकारी के मुताबिक इस बार सरकार ने आईआईटी और एनआईटी कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को चार मौके दिए है, जिसमें ये तीसरा चरण है। इससे पहले दो चरण के एग्जाम फरवरी और मार्च में आयोजित किए गए। पहले चरण में 6.52 लाख और दूसरे के लिए 6.19 लाख स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। चौथे चरण के एग्जाम कब होंगे इसकी अभी तारीख निर्धारित नहीं की गई। कोविड से पहले तक केवल 2 मौके ही दिए जाते थे।इन जिलों में बनाए है सेंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के लिए जयपुर के अलावा जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, नागौर, सवाईमाधौपुर,भरतपुर, दौसा और करौली शामिल है।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 09:11 UTC