Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurFiring Took Place In Banad In Counter Attack Of Firing In Mahamandir, It Is A Matter Of Mutual Enmity, Injured Reached Hospital In Bloody Conditionआपसी रंजिश में फायरिंग और मारपीट: 6 लोग गाड़ियों में भर कर आए, बर्तन की दुकान के मालिक को डंडों और धारदार हथियार से पीटाजोधपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकघायल को अस्पताल गया।जोधपुर में बनाड थाने में आपसी रंजिश के चलते मंगलवार को फायरिंग हुई। यहां करीब आधा दर्जन लोगो ने गाड़ियों में भर कर आए। जिन्होंने राजेश सिंह नामक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। इस दौरान हवा में फायरिग कर दी। इस दौरान मारपीट में राजेश सिंह के कान के पीछे गहरी धार दार हथियार से चोट लगी। पुलिस का कहना है कि राजेश को गोली नहीं लगी, लेकिन चोटे काफी हैं। पुलिस के अनुसार दोनो पक्ष अपराधी प्रवृत्ति के हैं। दोनों में आपसी रंजिश थी। पुलिस मौके पर है।इधर घायल राजेश लहूलुहान अवस्था में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर इलाज कर रहे है। डीसीपी इस्ट भूवन भूषण यादव ने बताया कि बनाड डिगाडी में नागणेची बर्तन भंडार दुकान का मालिक राजेश सिंह पर बोलेरो और कैंपर में भर कर आए कुछ लोगों ने हमला किया। हमले में राजेश बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर हवाई फायरिंग होना भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के अनुसार राजेश को गोली नहीं लगी लेकिन कान के पीछे गहरी चोट है। और शरीर पर डंडे से चोट के निशान है। दोनों पक्षो में पहले से ही रंजिश थी। राजेश फाइनेंस का काम करता था उस दौरान दूसरे पक्ष से दुश्मनी हो गई थी।बनाड थाना एसएचओ सीताराम खोजा ने बताया कि हमलावरों में गिरधारी सिह, भरत सिह,सौभाग सिह दुष्यंत सिह आदि के नाम सामने आए हैं। गिरधर सिह और भरत सिंह दोनों महामंदिर थाने से वांछित आरोपी बताए जा रहे है। पहले भी दोनों गुटो में झगड़ा हो रखा है। आपसी रंजिश के कारण आज फिर हमला किया गया।दो गुटों में हुई थी फायरिंगबताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले महामंदिर थाना क्षेत्र में मानजी के हत्थे में दो गुटों पर फायरिंग हुई थी। उसका बदला लिया गया है। पिछले वर्ष 18 जनवरी को महामंदिर थाना क्षेत्र में मानजी के हत्थे में फाइनेंस कंपनी के सीजिंग विवाद में दो गुटों में झगड़ा हुआ और फायरिंग हुई । इस दौरान 6 राउंड गोलिया चला दी थी। आज की यह घटना उसी का बदला लेने के चलते हुई।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 08:48 UTC