Iran Protest: ईरान में अशांति बढ़ती जा रही है और लगातार सातवें दिन भी कट्टरपंथी शासन के खिलाफ जनता सड़कों पर है जिसने विद्रोह के हालात पैदा कर दिये हैं. देश के 50 से अधिक शहरों तक विरोध की आंच पहुंच गई हैं. बीते 2 दिनों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं. विरोध के पीछे कारण ईरानी अर्थव्यवस्था की बुरी हालत है. कई प्रदर्शनकारियों को देश के सुप्रीम लीडर, अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ नारे लगाते सुना गया, जबकि कुछ ने राजशाही बहाल करने की मांग की.
Source: NDTV January 03, 2026 16:03 UTC