40 दिन बाद सरकारी अमले ने माना कि मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थीतिलक नगर निवासी 50 वर्षीय मरीज की मौत 19 अप्रैल को हो गई थीदैनिक भास्कर May 30, 2020, 06:49 AM ISTइंदौर. शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को 87 नए मरीज आए, जबकि तीन की मौत हो गई। इनमें एक मौत अप्रैल की है जिसे अब शामिल किया गया। तिलक नगर निवासी 50 वर्षीय मरीज की मौत 19 अप्रैल को हो गई थी। 40 दिन बाद सरकारी अमले ने माना कि मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी।वहीं तीन अस्पतालों से 78 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 30, चोइथराम से 25 और अरबिंदो अस्पताल से 23 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इंडेक्स से 9 वर्षीय तमन्ना राजोरिया और चोइथराम अस्पताल से 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डिस्चार्ज किया गया। रुस्तम का बगीचा निवासी तमन्ना के पिता ने बताया कि पता ही नहीं चला कि बेटी कैसे पॉजिटिव हो गई। तबीयत बिगड़ी तो 14 मई को जांच करवाई। रिपोर्ट में पॉजिटिव निकली।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 01:18 UTC