Indigo 3,499 रुपये में दे रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मौका, चार दिन के भीतर कर लें टिकट बुकिंग - News Summed Up

Indigo 3,499 रुपये में दे रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मौका, चार दिन के भीतर कर लें टिकट बुकिंग


Indigo 3,499 रुपये में दे रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मौका, चार दिन के भीतर कर लें टिकट बुकिंगनई दिल्ली, पीटीआइ। इंडिगो ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सस्ते टिकट के लिए चार दिन की बिक्री योजना मंगलवार से शुरू की है। ये टिकट एक मार्च से 30 सितंबर के बीच की यात्रा के लिए होंगे। विमानन कंपनी की टिकटों की यह बिक्री पेशकश 18 फरवरी 2020 से 21 फरवरी 2020 तक जारी रहेगी। इसके तहत कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट सभी खर्चों सहित 3,499 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कुल ढाई लाख सीटें उपलब्ध हैं।एयरलाइन अबू धाबी, बैंकॉक, ढाका, सिंगापुर, दुबई, फुकेट, इस्तांबुल और कई अन्य डेस्टिनेशन के लिए उड़ानों पर छूट दे रही है। कम किराए के अलावा, एयरलाइन अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है, जिसका फायदा एचडीएफसी बैंक, Payzapp, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडसइंड बैंक का उपयोग करके लिया जा सकता है।बिक्री के तहत दिल्ली से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानेंएयरलाइन ने कहा कि यह पेशकश अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वन-वे, राउंड-ट्रिप और मल्टी-सिटी बुकिंग के लिए लागू है। यह प्रस्ताव हालांकि घरेलू यात्रा के लिए लागू नहीं है। बिक्री केवल सीमित सीटों पर उपलब्ध है।Posted By: Niteshडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 18, 2020 13:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */