पक्षी से टकराने के बाद उड़ान भर रहे GoAir के विमान में लगी 'हल्की आग', सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया - News Summed Up

पक्षी से टकराने के बाद उड़ान भर रहे GoAir के विमान में लगी 'हल्की आग', सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया


अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे गोएयर के विमान से एक पक्षी के टकराने से एक इंजन में आग लग गई. इसके तुरंत बाद चालक दल के साथ यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. गोएयर के प्रवक्ता ने कहा, 'गोएयर की फ्लाइट जी-8 802 पर अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है.' जमीन से 50 फीट ऊपर था विमान, पायलट को नहीं दिखा रन-वे और फिर...उन्होंने कहा, 'यात्रियों को समायोजित करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा एयरलाइन ने कहा कि एक पक्षी के टकराने के कारण अवांछित वस्तु क्षति (एफओडी) की पुष्टि की गई है.


Source: NDTV February 18, 2020 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */