Indian Army said, In retaliation to the ceasefire violation from across the Line of Control, Indian Army carried out accurate and effective firing and caused heavy damage to Pakistan Army posts in the - News Summed Up

Indian Army said, In retaliation to the ceasefire violation from across the Line of Control, Indian Army carried out accurate and effective firing and caused heavy damage to Pakistan Army posts in the


पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात राजौरी, पुंछ और कठुआ जिले में एक साथ गोलाबारी हुईफायरिंग में राजौरी सेक्टर में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया, कई घरों को नुकसान पहुंचादैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 02:56 AM ISTश्रीनगर. पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। बुधवार-गुरुवार को राजौरी सेक्टर में सीमा पार से भारी फायरिंग हुई। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक सैनिकों ने बुधवार रात को भी राजौरी, पुंछ और कठुआ जिले में एक साथ अचानक मोर्टार दागने शुरू कर दिए थे।सैन्य सूत्रों ने न्यूज एजेसी को बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की कई चौकियां ध्वस्त हो गईं। इसी इलाके में आतंकियों के शिविर बताए जा रहे हैं। जहां से फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान दहशतगर्दों को कश्मीर में दाखिल करना चाहता है।पाकिस्तान एलओसी पर गांवों को निशाना बना रहाभारतीय सेना ने बीते कुछ सालों में कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन का माकूल जवाब देकर पाकिस्तान का मुंह बंद किया है। भारत ने यह कार्रवाई तब की, जब पाकिस्तानी सेना ने बेवजह एलओसी के आसपास के गांवों और स्कूलों को निशाना बनाया।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 21:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */