India vs Pakistan World Cup 2019: मैदान में उबासी लेते दिखे सरफराज, लोग बोले- 'टॉस जीतकर लिया नींद लेने का फैसला'नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Pakistan World Cup 2019: विश्व कप महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को DLS के आधार पर 89 रनों से मात दे दी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम सभी डिपार्टमेंट में फेल साबित हुई। पाक टीम ने फील्डिंग, बॉलिंग और बल्लेबाजी तीनों डिपार्टमेंट में खराब प्रदर्शन किया। इसके बाद से पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की आलोचना हो रही है। सबसे ज्यादा टॉस जीतकर फील्डिंग करने के फैसले पर लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। इन सबके बीच सरफराज की उबासी लेते हुई एक फोटो सामने आई, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि कप्तान ने टॉस जीतकर नींद लेने का फैसला किया है।India vs Pakistan World Cup 2019: हार के बाद टीम पर बरसे अख्तर, कहा-कप्तान सरफराज तो है 'मामू'इस मैच के बाद से पाकिस्तानी टीम के फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। टीम ने फील्डिंग के दौरान कई कैच छोड़े, जिसके बाद से यूजर और भी खफा नजर आ रहे हैं। सरफराज की उबासी इस फिटनेस के मुद्दे पर तड़का लगाने का काम किया है। आइए जानते हैं, लोगों ने इस बार में क्या कहा...Sarfaraz: I'll consume all the oxygen and make Indians hypoxic. pic.twitter.com/5ENQuD7c4m — HANGUL (@Hangul93) June 16, 2019Sarfraz Roar ..found a better work for him..#Sarfaraz pic.twitter.com/yiR7RE2bgR — Syed Ali Faraz (@DarkKnight_M27) June 16, 2019सिर्फ सोशल मीडिया यूजर ही नहीं, बल्कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी सरफराज की आलोचना कर रहे हैं। शोएब अख्तर ने उन्हें ब्रेनलेस कप्तान तक करार दिया। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया में उनके फिटनेस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि विश्व कप में 7वीं बार है, जब पाकिस्तानी टीम भारत से हार गई। इसी के साथ भारत ने आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान से आज तक कोई मैच नहीं हारने का इतिहास कायम रखा है। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई।इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rajat Singh
Source: Dainik Jagran June 17, 2019 11:42 UTC