Steve Smith ने की Virat Kohli के 'lovely gesture' की तारीफ, कही ये बात - News Summed Up

Steve Smith ने की Virat Kohli के 'lovely gesture' की तारीफ, कही ये बात


Steve Smith ने की Virat Kohli के 'lovely gesture' की तारीफ, कही ये बातलंदन, पीटीआइ। ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की है। स्टीव स्मिथ ने 9 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के मैच में विराट कोहली के 'lovely gesture' के सराहा है।एक साल के बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे स्टीव स्मिथ को बॉल टैंपरिंग की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है। लेकिन, वापसी के बाद स्टीव स्मिथ ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने फैंस का दिल जीतने की कोशिश की है।भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।स्टीव स्मिथ को फैंस बोल रहे थे चीटर...चीटर...और फिर विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिलइसी मैच के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब स्टीव स्मिथ फील्डिंग कर रहे थे तो कुछ भारतीय फैंस ने चीटर चीटर कहा। उस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में विराट ने फैंस की ओर इशारा किया कि आप ऐसा ना कहें बल्कि ताली बजाएं। इसके लिए विराट ने स्मिथ से माफी भी मांगी। अब स्मिथ ने इस पल को लेकर बयान दिया है।स्टीव स्मिथ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दर्शक क्या कर रहे हैं। मैं इन सब चीजों को नजरअंदाज करता हूं। लेकिन विराट कोहली द्वारा इसे रोकना बहुत अच्छा लगा।" बता दें कि बीच मै दान पर दोनों ने हाथ भी मिलाए थे।With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead. Absolute class 👏 #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr — ICC (@ICC) June 9, 2019लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran June 17, 2019 11:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */