India Coronavirus Updates: दिल्ली में 62 हजार से ज्यादा कुल संक्रमित, देश में 14011 की गई जान - News Summed Up

India Coronavirus Updates: दिल्ली में 62 हजार से ज्यादा कुल संक्रमित, देश में 14011 की गई जान


India Coronavirus Updates: दिल्ली में 62 हजार से ज्यादा कुल संक्रमित, देश में 14011 की गई जाननई दिल्ली, एजेंसियां। दुनिया की दूसरी सहसे ज्यादा आबादी बाले भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4.40 लाख के पार पहुंच गई है। अधिक आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2.48 लाख हो गई है और ठीक होने की दर 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वर्तमान में संक्रमण के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं। इस बीच बाबा रामदेव ने कोरोनिल नाम से कोरोना वायरस की दवा को लॉन्च किया है। जिसकी बाजार में किमत 545 रुपये होगी।India Coronavirus Updatesचंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 415चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 415 हो गई है। अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 6 लोगों की जान जा चुकी है और 322 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है।नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार के पारनेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान नेपाल में 538 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब नेपाल में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 10,099 हो गई है।यूपी में आशा वर्कर्स ने अब तक 18 लाख से ज्यादा माइग्रेंट वर्कर्स को ट्रैक कियाउत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स ने अब तक 1818405 माइग्रेंट वर्कर्स को ट्रैक किया है। उनमें से 1523 में कोई न कोई लक्षण पाया गया। अब तक1206 टेस्ट के रिजल्ट आ चुके हैं जिसमें से 212 पॉजिटिव और 994 नेगेटिव पाए गए हैं।आंध्र में 462 नए मामलेआंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 462 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9834 हो गई है।100 फीसद रिकवरी रेट का दावाइस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए, 7 दिन में 100 फीसद मरीज ठीक हो गए: योग गुरु बाबा रामदेवबाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना वायरस की दवाआज हम ये कहते हुए गौरव अनुभव कर रहे हैं कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतं​जलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है: योग गुरु बाबा रामदेवदेश में कुल 71 लाख नमूनों की जांचदेश में 22 जून तक कोरोना वायरस के कुल 71,37,716 सैंपल टेस्ट किए गए। सोमवार को 1,87,223 सैंपल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)राजस्थान में कोरोना के 199 नए मामलेराजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 199 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,431 है, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 356 है: राज्य स्वास्थ्य विभागओडिशा में कुल 5470 मामलेओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 167 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5470 हो गई है: ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभागजगन्नाथ मंदिर का सेवादार कोरोना पॉजिटिवसुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि जो भी लोग इस रथ यात्रा में शामिल होंगे सबका कोविड-19 टेस्ट होना चाहिए। सभी सेवादार का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ है, एक सेवायत पॉजिटिव आया है, उसे रथयात्रा में शामिल होने नहीं दिया गया है: प्रताप जेना, ओडिशा के कानून मंत्री24 घंटे में 312 लोगों की मौतपिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,933 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 312 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयदेश में मरीजों की संख्या 4.40 लाख के पारदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 40 हजार 215 पहुंच गई है। इसमें से 1,78,014 एक्टिव केस हैं, अब तक 2,48,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 14,011लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय312 deaths and spike of 14933 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs. Positive cases in India stand at 440215 including 178014 active cases, 248190 cured/discharged/migrated & 14011 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/umx0uWIsKU — ANI (@ANI) June 23, 2020दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें से 4,71,792 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है। जहां 23 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1.20 लाख लोगों की अब तक जान जा चुकी है।Posted By: Manish Pandeyडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 23, 2020 02:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */