Ind vs Aus: फिंच की चोट को लेकर आया बड़ा Update, शमी की गेंद लगने पर हुए रिटायर्ट हर्ट - News Summed Up

Ind vs Aus: फिंच की चोट को लेकर आया बड़ा Update, शमी की गेंद लगने पर हुए रिटायर्ट हर्ट


Ind vs Aus: फिंच की चोट को लेकर आया बड़ा Update, शमी की गेंद लगने पर हुए रिटायर्ट हर्टपर्थ, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले मोहम्मद शमी की एक गेंद फिंच की अंगुली में लगी थी। इसके बाद फिंच तीसरे दिन बल्लेबा़जी के लिए नहीं उतरे। फिंच को चोट लगने के बाद उनका एक्स-रे करवाने के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अब फिंच की रिपोर्ट आ गई है और वो पूरी तरह से फिट हैं।ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि उऩकी अंगुली में फ्रेक्चर नहीं हुआ है और वो दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं। दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 33 रन था तभी मोहम्मद शमी की एक तेज़-तर्रार गेंद फिंच की अंगुली में लगी। उन्हें ये चोट चायकाल से ठीक पहले लगी थी। गेंद इतनी ज़ोर से लगी थी कि फिंच ने तुरंत ही अपना गलब्स उतार के फेंक दिया। इसके बाद फीजियो ने उऩकी अंगुली की जांच की। उनकी चोट को ठीक होने में ज़्यादा वक्त लग रहा था तो अंपायरों ने चायकाल घोषित कर दिया।चायकाल खत्म हुआ तो फिर फिंच बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर नहीं उतरे। फिंच की जगह ख्वाज़ा बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आए। इस बीच फिंच को एक्स-रे करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि उनकी अंगुली में फ्रैक्चर नहीं हुआ है और हो सकता है कि वो पर्थ टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाज़ी के लिए भी मैदान पर उतरें।UPDATE: Aaron Finch has been cleared of any serious damage after being forced to retire hurt on day three #AUSvIND https://t.co/qvlVgDBd8g — cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018आपको बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 04 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अब 175 रन की बढ़त भी ले ली है। खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाज़ा 41 और टिम पेन 08 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि एरॉन फिंच 25 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pradeep Sehgal


Source: Dainik Jagran December 16, 2018 11:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...