पाक सेना प्रमुख ने 15 आतंकियों की फांसी पर लगाई मुहर, यह था आरोपइस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को 15 आतंकियों की मौत की सजा को मंजूरी दे दी। इन लोगों पर आम नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या के अलावा 2016 में एक ईसाई कालोनी में आत्मघाती हमले की साजिश रचने का आरोप था। बाजवा ने गत सितंबर में भी 11 आतंकियों की फांसी की सजा पर मुहर लगाई थी।तालिबान के एक धड़े जमात-उर-अहरार के चार आत्मघाती हमलावरों ने सितंबर, 2016 में पेशावर के करीब ईसाई कालोनी पर हमला किया था। यह कालोनी सेना की छावनी के बाहर स्थित है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी हमलावरों को मार गिराया था।जमात-उर अहरार के सदस्य इबरार ने इस हमले की योजना बनाई थी और सभी हमलावरों को विस्फोटक दिए थे। उसने अदालत के सामने अपना जुर्म कबूल किया था। पाक सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आइएसपीआर) के अनुसार, 'इन आतंकियों के हमलों में 34 लोगों की जान गई थी। इन लोगों को विशेष सैन्य अदालत ने सजा सुनाई थी।'Posted By: Tanisk
Source: Dainik Jagran December 16, 2018 11:37 UTC