Ind vs Aus: ऐतिहासिक सीरीज़ जीत के बाद भी निराश हैं कप्तान विराट कोहली, जानिए क्यों? - News Summed Up

Ind vs Aus: ऐतिहासिक सीरीज़ जीत के बाद भी निराश हैं कप्तान विराट कोहली, जानिए क्यों?


Ind vs Aus: ऐतिहासिक सीरीज़ जीत के बाद भी निराश हैं कप्तान विराट कोहली, जानिए क्यों? Kohli: "By far. It has to be at the top of the pile!" Absolute #scenes in Sydney, where the Indian team are celebrating winning a Test series in Australia for the first time! #AUSvIND pic.twitter.com/THu44fDRo3 — ICC (@ICC) January 7, 2019कोहली ने की इन खिलाड़ियों की तारीफमैच के बाद कोहली ने कहा कि ये पूरी टीम की जीत है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास ऐसी टीम है जो कहीं भी, किसी भी देश में जाकर अच्छा क्रिकेट खेल सकती है। कोहली ने कहा कि पुजारा ने उम्दा प्रदर्शन किया, मयंक अग्रवाल ने भी अपने रोल को समझते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह के बारे में कोहली ने कहा कि मेरे लिए तो वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाज़ है और उन्होंने ये साबित भी किया है। इसके साथ ही कोहली ने हनुमा विहारी की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली उन्होंने उसे बखूबी निभाया, फिर चाहे वो ओपनिंग पर आना हो या नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करना हो।युवाओं को प्रेरित करेगी ये जीतभारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐतिहासिक 2-1 से जीत को अपनी ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ करार दिया। कोहली ने कहा, मैं तीसरी बार इस देश में आया हूं और यहां पर टेस्ट सीरीज़ जीतना बेहद खास है। ये बहुत बड़ी जीत है। मुझे लगता है कि इस सीरीज़ को जीतने के बाद हमें एक टीम के तौर पर अलग पहचान मिलेगी। ये जीत भारत में बैठे देख रहे युवाओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगी।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pradeep Sehgal


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */