Income Tax News: only 23 million pancar holders added base, march 31 deadlines - सिर्फ 23 करोड़ पैनकार्ड धारकों ने जोड़ा आधार, 31 मार्च है डेडलाइन - News Summed Up

Income Tax News: only 23 million pancar holders added base, march 31 deadlines - सिर्फ 23 करोड़ पैनकार्ड धारकों ने जोड़ा आधार, 31 मार्च है डेडलाइन


125 करोड़ की आबादी और 7.5 पर्सेंट की आर्थिक वृद्धि दर वाले देश में सिर्फ 1.5 लाख रिटर्न में आय एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाई जा रही है। यह दुख की बात है।सुशील चंद्रा, चेयरमैन, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड[ पीटीआई | नई दिल्ली ]पैन कार्ड से आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च करीब आ गई है, लेकिन अभी तक 50 पर्सेंट ने ही बायोमीट्रिक आइडेंटिटी को इससे जोड़ा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने बताया कि आयकर विभाग ने अब तक 42 करोड़ स्थायी खाता संख्या (पैन) आवंटित किया है। इनमें से 23 करोड़ लोगों ने ही पैन से आधार जोड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर सुनवाई करते हुए आयकर रिटर्न दायर करते समय आधार को अनिवार्य कर दिया था। शीर्ष अदालत ने पैन और आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तय की थी।चंद्रा ने एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आधार से जोड़ने से नकली पैन रखने वालों की पहचान सामने आएगी। अगर इसे आधार से नहीं जोड़ा गया तो हम पैन रद्द भी कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि जब पैन से आधार जुड़ जाएगा और पैन बैंक खाते से जुड़ा रहेगा तो आईटी विभाग टैक्सपेयर के खर्च करने का तरीका और अन्य जानकारियां आसानी से पता कर सकेगा। कई अन्य एजेंसियां भी आधार से जुड़ी हुई हैं। इससे यह भी पता लगेगा कि समाज कल्याण योजनाओं का लाभ सही लोगों को मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 6.31 करोड़ रिटर्न दायर किए गए हैं। इनकी संख्या पिछले साल 5.44 करोड़ थी। इस साल विभाग ने 95 लाख नए टैक्सपेयर्स जोड़े हैं। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि 125 करोड़ की आबादी और 7.5 पर्सेंट की आर्थिक वृद्धि दर वाले देश में सिर्फ 1.5 लाख रिटर्न में आय एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाई जा रही है। चंद्रा ने कहा, 'यह दुख की बात है। इस देश में जहां जीडीपी, खर्च, उपभोग सभी बढ़ रहा है, सारे पांच सितारा होटल भरे हुए हैं, लेकिन जब आप किसी से पूछेंगे कि कितने लोग एक करोड़ रुपये से अधिक आय की जानकारी रिटर्न में दे रहे हैं? स्थिति बहुत खराब है।'


Source: Navbharat Times February 08, 2019 03:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */