Hindi NewsLocalChandigarhIn Chandigarh This Afternoon, The Temperature Can Go Up To More Than 36 Degrees, The Heat Will Increase Even At Night. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपफिर गर्मी की दस्तक: चंडीगढ़ में आज दोपहर के समय तापमान 36 डिग्री से ज्यादा तक जा सकता,रात में भी गर्मी बढ़ेगीचंडीगढ़ 9 दिन पहलेकॉपी लिंकशहर में आज तापमान साफ रहेगा। फाइल फोटोशहर में आज सुबह से खिली धूप निकली हुई है और मौसम पूरी तरह से साफ रहने के संकेत है। आज दिन के समय 36 डिग्री तक तापमान जा सकता है। इससे लोगों को दिन के समय गर्मी से परेशान होना पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण शहर का तापमान 6 से 7 डिग्री तक कम हो गया था और ठंड जैसा मौसम हो गया था। लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 27 व 28 अप्रैल को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार है जिस वजह से शहर के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से 28 या 29 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि इस बीच बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।शहर में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री तक रह सकता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है। बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है।
Source: Dainik Bhaskar April 26, 2021 04:29 UTC