Hindi NewsSportsISL 2020 Indian Super League 2020 Will Kick Off In Bambolim Today Country's First Major Tournament Isl 2020 21 News UpdatesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपISL का आज से आगाज: कोरोनाकाल में देश में होने वाला यह पहला मेजर स्पोर्टिंग इवेंट; पहली बार 11 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगीनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोएटलेटिको डि कोलकाता ने 2019-20 में ISL ट्रॉफी अपने नाम की थी।भारत के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग के 7वें सीजन का आज से आगाज हो रहा है। कोरोना काल में यह भारत में आयोजित हो रहा पहला मेजर स्पोर्टिंग इवेंट है। ये टूर्नामेंट बिना दर्शकों के और गोवा के 3 स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस साल ईस्ट बंगाल के लीग से जुड़ने के बाद 11 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।115 मैच के बाद मिलेगा नया चैम्पियनपहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ATK मोहन बागान और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा। 115 मैच के बाद अगले साल मार्च में लीग का नया चैंपियन मिलेगा।ATK और मोहन बागान मिलकर बना ATK मोहन बागानडिफेंडिंग चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता ने जुलाई में आई-लीग की टीम मोहन बागान के साथ मिल गया था। इसके बाद टीम का नाम एटलेटिको डि कोलकाता मोहन बागान (ATK मोहन बागान) हो गया है। वहीं, गोवा लीग विनर्स शील्ड के डिफेंडिंग विनर्स हैं।गोवा स्पोर्ट्स अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीवीएम प्रभु देसाई ने बताया, ‘कोविड-19 के मद्देनजर ISL ने गोवा को चुना, यह गोवा सरकार के लिए गर्व की बात है। हम टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।’पिछले सीजन (2019-20) से अलग क्या है :हर क्लब को कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 7 विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने का ऑप्शन होगा। इन विदेशी खिलाड़ियों में कम से कम एक खिलाड़ी एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन के देशों से होना चाहिए। ये नियम पिछले सीजन में नहीं था।पिछले साल की अपेक्षा इस साल स्कवाड में 35 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।सब्सटिट्यूट के मामले में भी ISL ने नया नियम बनाया है। अब 3 की जगह 5 सब्सटिट्यूट किए जा सकेंगे।कोविड-19 के कारण सभी मैच गोवा के तीन वेन्यू पर बायो-बबल में होंगे। दर्शकों को एंट्री नहीं होगी। इस साल ISL गोवा के 3 स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम हैं मडगांव का फातोर्दा स्टेडियम, बैम्बोलिम का जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम और वास्को ड गामा का तिलक मैदान स्टेडियममैच में फैंस की एंट्री बैन है। इसलिए फैन वॉल बनाई जाएंगी।इस साल 27 सितंबर को ईस्ट बंगाल की टीम ने लीग में एंट्री मारी। लीग में शामिल होने वाली यह 11वीं टीम है।सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा। ATK मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के मुकाबले के बीच 100 साल से ज्यादा पुरानी राइवलरी है।कोराेना काल में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एक एप बनाया गया है, जिसमें सभी को रोजाना अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देनी होगी।टीम होस्ट वेन्यू एटलेटिको डि कोलकाता मोहन बागान फातोर्दा स्टेडियम बेंगलुरु फातोर्दा स्टेडियम गोवा फातोर्दा स्टेडियम चेन्नईयन जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम केरल ब्लास्टर्स जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम मुंबई सिटी जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम ओडिशा जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम ईस्ट बंगाल तिलक मैदान स्टेडियम हैदराबाद तिलक मैदान स्टेडियम जमशेदपुर तिलक मैदान स्टेडियम नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड तिलक मैदान स्टेडियमटीम कप्तान किट मैन्युफैक्चरर एटलेटिको डि कोलकाता मोहन बागान रॉय कृष्णा नीविया बेंगलुरु सुनील छेत्री पूमा गोवा एदु बेदिया SIX5SIX चेन्नईयन परफॉर्मेक्स केरल ब्लास्टर्स रेयोर स्पोर्ट्स मुंबई सिटी पूमा ओडिशा स्टीवन टेलर T10 स्पोर्ट्स ईस्ट बंगाल TYKA हैदराबाद T10 स्पोर्ट्स जमशेदपुर पीटर हार्ट्ले नीविया नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड परफॉर्मेक्सप्राइज मनी 3.5 करोड़ रु. बढ़ी, चैंपियन को 8 करोड़ रुपए मिलेंगेटूर्नामेंट की प्राइज मनी पिछली बार से 3.5 करोड़ रुपए बढ़ गई है। पिछले सीजन में प्राइज मनी 15 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.5 करोड़ रुपए हो गई है। चैंपियन को 8 करोड़ और रनरअप को 4 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दोनों सेमीफाइनलिस्ट को 1.5-1.5 करोड़ दिए जाएंगे। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मूमेंट ऑफ द मैच, फिटेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच आदि अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।टीम कितने सीजन खेला चैम्पियन बने लीग विनर्स शील्ड एटलेटिको डि कोलकाता 6 3 (2014, 2016, 2020) -------- बेंगलुरु 3 1 (2019) -------- गोवा 6 0 1 (2019-20) चेन्नईयन 6 2 (2015, 2018) --------
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 03:56 UTC