IPL 2019 Final Match, MI vs CSK: Shane Watson Injury IPL Final, got Six stitches after match, says Harbhajan Singh - News Summed Up

IPL 2019 Final Match, MI vs CSK: Shane Watson Injury IPL Final, got Six stitches after match, says Harbhajan Singh


Dainik Bhaskar May 14, 2019, 12:16 PM ISTहरभजन सिंह ने शेन वॉटसन के चोटिल होने का खुलासा इंस्टाग्राम पर कियावॉटसन ने फाइनल में 59 गेंद पर 80 रन बनाए, लेकिन टीम 1 रन से हार गईखेल डेस्क. आईपीएल फाइनल में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के लिए ओपनर शेन वॉटसन ने 80 रन की पारी खेली। वे आखिरी ओवर में रनआउट हुए। चेन्नई के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुलासा किया कि बल्लेबाजी के दौरान वॉटसन के घुटने से खून निकल रहा था, लेकिन वे हार नहीं माने। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की। मैच के बाद वॉटसन को छह टांके लगे।वॉटसन ने 59 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। बल्लेबाजी के दौरान रनआउट से बचने के लिए उन्होंने डाइव लगाया था। इसी में वे चोटिल हो गए थे। वॉटसन आखिरी ओवर में आउट हो गए। उनकी टीम सिर्फ एक रन से मैच हार गई।हरभजन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वॉटसन की तस्वीर शेयर कीहरभजन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वॉटसन की एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, "क्‍या आपको उनके घुटने पर खून दिख रहा है। मैच के बाद उन्हें छह टांके लगे। डाइव करते समय वह चोटिल हुआ, लेकिन किसी को बिना कुछ कहे बल्‍लेबाजी करना जारी रखा।"मुझे अभी भी विश्‍वास नहीं हो रहा है कि हमारे साथ क्‍या हुआ: हरभजनहरभजन ने कहा, "प्रशंसकों के लिए यह फाइनल पैसा वसूल था, लेकिन हमारे लिए दिल तोड़ने वाला मैच रहा। मुंबई को 149 रन पर रोकने के बाद लगा कि मैच हम जीत रहे। बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने से हम हार गए। मुझे अभी भी विश्‍वास नहीं हो रहा है कि हमारे साथ क्‍या हुआ। हम जीत के करीब थे। मगर हमें स्‍वीकार करना होगा कि मुंबई विजेता है।"'धोनी के रन आउट वाला फैसला कठिन था'मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रनआउट दिए जाने के बाद विवाद हुआ था। इस पर हरभजन ने कहा, "हमारी टीम चाह रही थी कि धोनी के रनआउट का निर्णय हमारे पक्ष में हो। एक एंगल में वे आउट नजर आ रहे थे तो दूसरे में नॉट आउट। यह कठिन फैसला था। संदेह की स्थिति में ऐसे फैसले बल्लेबाजों के पक्ष में जाते हैं।"23 मई को देखिए सबसे तेज चुनाव नतीजे भास्कर APP पर


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 03:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */