IPL 2019 Dates Announced: INDIA में ही होगा IPL, इस तारीख से शुरू होगा 12वां सीजन - News Summed Up

IPL 2019 Dates Announced: INDIA में ही होगा IPL, इस तारीख से शुरू होगा 12वां सीजन


नेशनल डेस्क, IPL 2019. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2019) का 12वां सीजन 23 मार्च से भारत में ही होगा। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2019) के कारण पहले इसके विदेश में होने की संभावना जताई जा रही थी। टूर्नामेंट (IPL-2019) के फाइनल की तारीख भी तय नहीं हुई, क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2019) की घोषणा नहीं की है।- बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों से शुरुआती चर्चा के बाद आईपीएल (IPL-2019) देश में ही कराने का फैसला किया गया है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2019) के तारीखों की घोषणा के बाद ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा सिर्फ नौ दिन का वक्त : 23 मार्च से आईपीएल (IPL-2019) शुरू होने का मतलब है कि इसमें हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ नौ दिनों का ही आराम मिलेगा। भारत को 13 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया (IND v/s AUS)के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पांच वनडे (ODI)और दो टी-20 (T-20)मुकाबले होंगे।2009 और 2014 में विदेश में हुआ था आईपीएल : लोकसभा चुनाव के कारण 2009 और 2014 में आईपीएल(IPL) के मुकाबले विदेश में हुए थे। 2009 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुए टूर्नामेंट में डेक्कन चार्जर्स चैम्पियन बना था। 2014 में भारत और यूएई में आईपीएल (IPL)खेला गया था। यूएई में टूर्नामेंट के शुरुआती 20 मैच हुए थे।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 11:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */