ipl 2019: ipl 2019 to be played in india says bcci will start from 23 march - भारत में ही होगा आईपीएल-2019, 23 मार्च से शुरू होने का प्रस्ताव - News Summed Up

ipl 2019: ipl 2019 to be played in india says bcci will start from 23 march - भारत में ही होगा आईपीएल-2019, 23 मार्च से शुरू होने का प्रस्ताव


NEWS: VIVO IPL 2019 to be played in India. It is proposed that the league will commence on March 23, 2019. More… https://t.co/a0ibwsy1E9 — IndianPremierLeague (@IPL) 1546946317000Xदुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के 12वें एडिशन की मेजबानी को लेकर लगाए जा रहे कयास मंगलवार को खत्म हो गए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल-2019 भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले यह माना जा रहा था कि भारत में आम चुनावों के चलते इसकी मेजबानी किसी और देश को दी जा सकती है।सीओए की राजधानी दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। आईपीएल-2019 के मेजबान शहर और विंडो को लेकर हुई संबंधित केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आईपीएल के 12वें एडिशन के शुरू होने की तारीख को लेकर 23 मार्च 2019 का प्रस्ताव रखा गया। हालांकि पूरा शेड्यूल संबंधित अधिकारियों से सलाह के बाद फाइनल किया जाएगा। सीओए आईपीएल-2019 के पूरे शेड्यूल को जारी करने से पहले स्टेक होल्डर (हिस्सेदारों) से भी चर्चा करेगा।आईपीएल को 2 बार भारत से बाहर आयोजित किया गया है। पहली बार 2009 में इसे साउथ अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित किया गया था जबकि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान 2014 में आंशिक तौर पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था।आईपीएल की आयोजन तिथि इस बार वर्ल्ड कप से भी टकरा सकती थी जो 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा। हर साल आईपीएल अमूमन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक चलता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने के आसार हैं। जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक, आईपीएल और किसी इंटरनैशनल क्रिकेट टूर्नमेंट के बीच 15 दिन का अंतराल होना जरूरी है।वर्ल्ड कप की तारीखों से नहीं टकराने को देखते हुए और जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार, यह माना जा रहा है कि इसे मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू किया जा सकता है ताकि यह टी20 टूर्नमेंट मई के बीच में ही समाप्त हो जाए।


Source: Navbharat Times January 08, 2019 11:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */