IPL 2019: प्रीति जिंटा ने क्यों कही धौनी से जीवा की किडनैपिंग की बात! नई दिल्ली, जेएनएन। चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी को पंजाब किंग्स इलेवन की को—ओनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उनकी बेटी जीवा को लेकर चौंकने वाला ट्वीट किया है। यह ट्वीट जीवा की किडनैपिंग को लेकर है। आप भी चौंक गए, लेकिन यह मामला कुछ ऐसा है।प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया है कि कैप्टन कूल के बहुत से फैन हैं, जिसमें वह भी शामिल हैं लेकिन अब वह धौनी से ज्यादा उनकी बेटी जीवा की फैन बन गई हैं। उन्होंने धौनी को आगाह करते हुए कहा है कि वह उनकी बेटी जीवा को किडनैप कर सकती हैं।आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट की वजह से जैसे फेमस हैं, वैसे ही उनकी बेटी जीवा भी सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस की वजह से लोगों का दिल जीत लेती हैं और लोग उनके फैन लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। धौनी और उनकी पत्नी साक्षी समय—समय पर जीवा के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।हाल ही में धौनी ने जीवा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो लोगों से वोट डालने की अपील कर रही थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Ruhee Parvez
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 06:22 UTC